शूट-आउट में झांसी के खिलाफ जीत से लखनऊ स्पोर्ट्स हॉस्टल चैंपियन

0
68

लखनऊ। पद्मश्री मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम, गोमतीनगर लखनऊ में आयोजित जूनियर पुरुष स्टेट हॉकी टूर्नामेंट 2025 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ ने स्पोर्ट्स हॉस्टल झांसी को शूट-आउट में 2–1 से पराजित कर खिताब जीत लिया। निर्धारित समय तक दोनों टीमों के बीच मुकाबला 2–2 की बराबरी पर समाप्त हुआ।

जूनियर पुरुष स्टेट हॉकी टूर्नामेंट

स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ की ओर से 9वें मिनट में अतीफ ने फील्ड गोल किया, जबकि 12वें मिनट में अजीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा। झांसी की ओर से 14वें मिनट में प्रवीण यादव तथा 55वें मिनट में राहुल पटेल ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करते हुए मैच को बराबरी पर ला दिया।

निर्णायक शूट-आउट में लखनऊ के रघवेंद्र और अजीत सफल रहे, जबकि गोलकीपर ललित ने शानदार बचाव करते हुए टीम को जीत दिलाई। झांसी की ओर से केवल अंकित पटेल ही शूट-आउट में गोल कर सके। समारोह में मुख्य अतिथि विशेष सचिव कुमार विनीत ने पुरस्कार वितरित किए।

विशिष्ट अतिथियों में रजनीश मिश्रा (महासचिव, उत्तर प्रदेश हॉकी), निशा मिश्रा (कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश हॉकी), देवेंद्र पॉल (संयुक्त सचिव, उत्तर प्रदेश हॉकी), अजय त्रिपाठी ( उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ), लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा सहित रंजीत राज (उप क्रीड़ा अधिकारी) व निशित दीक्षित (कोच के.डी. सिंह) भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रिंस मौर्या, अंपायर सौरभ गुप्ता एवं सुशील महर्षि, अविनाश श्रीवास्तव,संदीप पाठक,बृजेश कुशवाहा,रवि जायसवाल,सचिन चौहान,कवि यादव भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : लखनऊ स्पोर्ट्स हॉस्टल व कॉलेज शानदार प्रदर्शन के साथ अंतिम चार में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here