लखनऊ ने जीता टॉस, केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गंवाया फिल सॉल्ट का विकेट

0
132
@iplt20

लखनऊ। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपने घरेलू मैदान पर आखिरी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मुकाबले में केकेआर को शुरुआत में तब झटका लगा जब फिल सॉल्ट (32) पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर नवीन-उल-हक की गेंद पर विकेट के पीछे केएल राहुल को कैच थमाकर पवैलियन लौट गए।

समाचार लिखे जाने तक केकेआर ने 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए थे। उस समय अंगकृष रघुवंशी 5 और सुनील नारायण 28 रन बनाकर खेल रहे थे।

इससे पूर्व पारी की शुरुआत करने फिल सॉल्ट और सुनील नारायण उतरे। लखनऊ से मार्कस स्टोइनिस द्वारा फेंके गए पारी के पहले ओवर में केकेआर को 10 रन मिले। उनकी पहली ही गेंद पर फिल सॉल्ट ने चौका जड़ा।

ये भी पढ़ें : आईपीएल : केकेआर के खिलाफ एलएसजी की जीत पर निगाहें

ये भी पढ़ें : … तो यूपीसीए के साथ इकाना भी भ्रष्टाचार में शामिल, लोकायुक्त का नोटिस जारी

इसके बाद नवीन-उल-हक ने तीसरा ओवर फेंका और 19 रन दिए। इस ओवर में सॉल्ट और नरेन ने चार चौके जड़े। वही चौथे ओवर में फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। वहीं इसके अगले ओवर में कोलकाता का एक विकेट गिर गया।

इस मैच के लिए लखनऊ ने चोटिल मयंक यादव की जगह यश ठाकुर को जगह दी है जबकि केकेआर ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षल पटेल।
इम्पैक्ट प्लेयर : अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफन रदरफोर्ट और वैभव अरोड़ा।

लखनऊ सुपरजायंट्स : केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर और मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर : अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, के गौतम, युद्धवीर सिंह और देवदत्त पडिक्कल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here