लखनऊ। लखनऊ ने 69वीं अंडर-19 मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उन्नाव को 72 रन से पराजित करते हुए चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया।
संयोजक सेंटिनियल इंटर कॉलेज और लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज बंथरा के क्रमश: स्वप्निल वॉटसन व संजय कुमार के मार्गदर्शन में मल्टी एक्टिविटी सेंटर और राम कथा मैदान आशियाना में हुए मैचों में लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और लखीमपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया।
फाइनल में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट पर 108 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज मो.जीशान ने मात्र 35 गेंदों पर 10 चौके व 2 छक्के से नाबाद 73 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेल टीम को मजबूती दी। उन्नाव से अमन कुमार व शुभम रावत ने एक-एक विकेट की सफलता प्राप्त की।
जवाब में उन्नाव की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 7.5 ओवर में 36 रन पर ऑल आउट हो गयी। टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
अमन कुमार ने सर्वाधिक 9 रन बनाए जबकि आधे बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। लखनऊ से सोनू प्रजापति ने 4 जबकि धीरज मिश्रा, पारस साहू व मिर्जा ने 2-2 विकेट की सफलता प्राप्त की।
ये भी पढ़ें : आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप शॉटगन में भारत के स्कीट शूटर तैयार