लखनऊ शहर के अरुण नारायण 29 अगस्त से शुरू हो रही प्रो कबड्ड़ी लीग के 12वे सीजन में निर्णायक की भूमिका में रहेंगे।
अरुण नारायण राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक है इससे पहले कई सारी राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलो इंडिया, नेशनल गेम्स, बीच नेशनल गेम निर्णायक की भूमिका अदा कर चुके है।
इस अवसर पर एसकेडी स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक मनीष सिंह, उप निदेशिका निशा सिंह, सहायक निदेशिका कुसुम बत्रा, अंजू सिंह, उमेश पंत , शराफत अली , संजीव सिंह उप क्रीड़ा अधिकारी ने अपनी बधाई एवं शुभकानाएं दी।
ये भी पढ़ें : पीकेएल 12 : प्लेऑफ़ रन के बाद इस बार खिताब जीतने को बेताब यूपी योद्धाज