लखनऊ। लखनऊ के गौरव, लक्ष्य, कृष्णा सहित अन्य मंडलों के कई मुक्केबाजों ने उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक बॉक्सिंग चैंपियनशिप
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय और यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन के समन्वय से केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाक्सिंग हाल में आयोजित इस चैंपियनशिप में 43-46 किग्रा में गौरव ने झांसी के मृदुल को, 52-55 किग्रा में लक्ष्य ने मुरादाबाद के भानु को और 35-37 किग्रा में लखनऊ के कृष्णा ने मुरादाबाद के तरुण को मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया।
दूसरे दिन के मुकाबलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।
इस दौरान यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार, बॉक्सिंग एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री व सचिव सहदेव सिंह, आर्केन इंफ्रामेटिक्स के निदेशक आकाश पाठक भी मौजूद रहे।
आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में 43-46 किग्रा भार वर्ग में गोरखपुर के निहाल ने सहारनपुर के आयुष को, लखनऊ के गौरव ने झांसी के मृदुल को, मेरठ हास्टल के आयुष ने झांसी के आरुष को हराया। 46-49 किग्रा भार वर्ग में गोरखपुर के सुब्रत ने झांसी के इंद्रजीत को, प्रयागराज के सागर ने मेरठ हास्टल के रूद्र को और मेरठ के अर्श ने लखनऊ के अरित्र पाल को हराया।
49-52 किग्रा भार वर्ग में देवीपाटन के किशन ने यूपीबीए के आयुष को, अयोध्या के देवांश ने लखनऊ के उदित को, सहारनपुर के अर्पित ने वाराणसी के अंश को, गोरखपुर के इशांत ने अलीगढ़ के आकाश को हराया। 52-55 किग्रा भार वर्ग में लखनऊ के लक्ष्य ने मुरादाबाद के भानु को, आगरा के आदर्श ने सहारनपुर के अभिमन्यु को और अयोध्या के प्रशांत ने मेरठ के अनिक को हराया।
33-35 किग्रा भार वर्ग में प्रयागराज के अमन ने कानपुर के मुसाहिब को, सहारनपुर के आरव ने आगरा के श्रीकांत को, वाराणसी के सनी ने मुरादाबाद के लोकेंद्र को ओर मेरठ के अविरल ने झांसी के दिवांश को हराया। 35-37 किग्रा भार वर्ग में मेरठ के कृष्णा ने झांसी के आरव को, अलीगढ़ के उवैश ने अयोध्या के विभांश को और लखनऊ के कृष्णा ने मुरादाबाद के तरुण को हराया।
37-40 किग्रा भार वर्ग में मुरादाबाद के सुशांत ने अलीगढ़ के मोहम्मद सुभान को, सहारनपुर के धीरज ने मेरठ के विराट को, आगरा के आयुष ने अयोध्या के संदीप को और प्रयागराज के शिव ने लखनऊ के यशदीप को हराया।
40-43 किग्रा भार वर्ग में गोरखपुर के विमलेश ने मेरठ हास्टल के आदर्श को, अलीगढ़ के मोहित ने झांसी के उत्कर्ष को, यूपीबीए के सिकंदर ने मुरादाबाद के राज शिखर को और अयोध्या के अमीर हमजा ने सहारनपुर के सार्थक को हराया।
ये भी पढ़ें : लखनऊ के कृष्णा और यशदीप क्वार्टर फाइनल में, कई अन्य ने भी दर्ज की जीत