लखनऊ की जूनियर बालक-बालिका खो-खो टीम चयनित

0
273

लखनऊ। बिजनौर में 20 मई से होने वाली 22वीं राज्य जूनियर खो-खो (बालक-बालिका) चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए लखनऊ जिले की जूनियर बालक व बालिका जूनियर टीम का चयन केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर गत 15 मई को आयोजित ट्रायल के माध्यम से किया गया।

टीम की घोषणा बुधवार को की गई। इस अवसर पर बालक व बालिका टीम को किट वितरित की गई। लखनऊ का कप्तान बालक वर्ग में शुभम को और बालिका वर्ग में आकांक्षा वर्मा को बनाया गया है। चयनित टीम की घोषणा लखनऊ जिला खो-खो संघ के सचिव राजेश कुमार वर्मा ने की।

ये भी पढ़े : लखनऊ की जूनियर बालक-बालिका खो-खो टीम का चयन 15 मई को

टीम को मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया व लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी, यूपी खो-खो एसोसिएशन के संयुक्त सचिव धर्मेंद्र पाण्डेय, यूपी खो-खो एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार सिंह एवम श्रीमती अर्चना पाण्डेय ने किट प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी।

बालक खो-खो टीम : शुभम (कप्तान), अमन कुमार गुप्ता, शिवांक राज, गौतम, प्रांजल यादव, सुशांत, आशुतोष सिंह यादव, शुभ पाण्डेय, हरिओम, वेदांत वर्मा, दीपक पाल, अंश सिंह चौहान, टीम कोच : राजेश कुमार वर्मा, टीम मैनेजर: अंशिका सिंह चौहान।

बालिका खो-खो टीम: आकांक्षा वर्मा (कप्तान), दिव्यांशी द्विवेदी, खुशी यादव, सुमेधा सिंह परमार, रितिमा सिंह, दीपाली सिंह, नव्या सिंह, आयुषी गुप्ता, मोहिनी, पमनदीप कौर, अंशिका यादव, रिचा यादव, टीम कोच: लालजी मैसी, टीम मैनेजर : सलोनी सोनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here