काकोरी में आत्मरक्षा व खेल प्रशिक्षण के लिए मां दुर्गा स्पोर्ट्स अकादमी शुरू

0
28

लखनऊ। काकोरी के बच्चों और खिलाड़ियों को अब आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं होगी। स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया ने इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए काकोरी, मोहान रोड स्थित मां दुर्गा पब्लिक स्कूल में मां दुर्गा स्पोर्ट्स अकादमी की शुरुआत की।

इस अकादमी का उद्घाटन डॉ. आनंद किशोर पांडेय (संयुक्त सचिव, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन एवं निदेशक, स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया) ने किया। इस अकादमी में ताइक्वांडो, कराटे और आर्म बॉक्सिंग जैसे आत्मरक्षा व खेल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इस दौरान डॉ. आनंद किशोर पांडेय ने कहा कि स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया शहर में अन्य स्थानों पर भी अपनी शाखाएँ स्थापित करेगा, जहाँ बच्चों को इन खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इन केंद्रो में प्रशिक्षण का संचालन अनुभवी और प्रतिष्ठित कोच करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सोनी, खेल प्रशिक्षक अनुराग सिंह चौहान, क्षेत्रीय पार्षद शनि रावत तथा अन्य गणमान्य अतिथि, अभिभावक और बच्चे भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : खिलाड़ियों ने मनाई होली, पीसीए ने दिया प्राकृतिक रंगों के उपयोग का संदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here