लखनऊ। केएल गर्ग मेमोरियल आइटा सीएस-7 (अंडर-18) टेनिस टूर्नामेंट में मुख्य ड्रा के मुकाबलों की शुरुआत सोमवार से होगी।
उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में डा.केएल गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर आयोजित टूर्नामेंट में बालक एकल के मुख्य ड्रा के वरीय खिलाड़ियों की जारी कर दी गई।
इसमें उत्तर प्रदेश के रोहिन राज को शीर्ष वरीयता दी गई है। वहीं यूपी के मेहर एस.खोसला को दूसरी, अनुज कुमार को तीसरी, अग्रिम साहू को चौथी, पश्चिम बंगाल के प्रगोष्पमा गायेन को पांचवी, उत्तर प्रदेश के अंश सक्सेना को छठीं, यश पटेल को सातवीं व पश्चिम बंगाल के लवम मखारिया को आठवीं वरीयता दी गई है।
टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार सुबह 9:30 बजे मुख्य अतिथि अतुल कुमार गुप्ता (सेवानिवृत्त आईएएस, पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन) के करकमलों द्वारा किया जाएगा। दूसरी ओर आज समाप्त हुए क्वालीफाइंग राउंड से उत्तर प्रदेश के अभ्युदय, देवांश, अणर्व, अनय, मन्नान, कबीर, हसन और हरीश ने मुख्य ड्रा में जगह बना ली। मुख्य ड्रा के मुकाबले 7 से 11 अप्रैल तक खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें : केएल गर्ग मेमोरियल आइटा सीएस-7 टेनिस टूर्नामेंट में खेले गए क्वालीफाइंग मैच