लखनऊ। चौथे चरण का प्रचार थमने के बाद मंगलवार को राजधानी की उत्तरी सीट से भाजपा प्रत्याशी डा.नीरज बोरा ने प्रातः दैनिक पूजन-अर्चन के बाद आवास पर आये पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात की।
मोबाइल पर बूथ स्तरीय एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं, पार्टी पदाधिकारियों व पार्षदों से लगातार बातचीत कर आवश्यक जानकारियां लेते व देते रहे। मतदाताओं से अपील किया कि वे घरों से निकलकर लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी आहुति डालें और राज्य में सर्वाधिक मतदान का रिकार्ड लखनऊ उत्तर क्षेत्र के नाम करें।
भाजपा प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं के साथ बिताया दिन
उन्होंने कहा कि देश की खुशहाली, सतत विकास और सुशासन के लिए अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका न गंवायें। प्रदेश ने पिछले पांच वर्षों में जिन अनगिन उपलब्धियों को प्राप्त किया है उनको सतत क्रियान्वित करने एवं विकास की अवधारणाओं को और ऊपर उठाने हेतु आवश्यक है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और बड़े बहुमत के साथ प्रदेश में पुनः बने एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित करे।
ये भी पढ़े : 10 मार्च को 11 बजे सपा, बसपा, कांग्रेस का 12 बज जाएगा : केशव मौर्य
उत्तर क्षेत्र के विशिष्ट जन यहां डालेंगे वोट :
- डा.नीरज बोरा, विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी : सोआ फातिमा पब्लिक गर्ल्स इण्टर कालेज, केशवनगर, लखनऊ (प्रातः 07:30 बजे)
- आशुतोष टण्डन, मंत्री, उ.प्र. सरकार प्राथमिक विद्यालय, सौंधी टोला, चौक
- मोहसिन रजा, मंत्री, उ.प्र. सरकार हुसैनाबाद ट्रस्ट ऑफिस, हुसैनाबाद
- बुक्कल नवाब, सदस्य विधान परिषद हुसैनाबाद ट्रस्ट ऑफिस, हुसैनाबाद