लखनऊ। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अनूठी पहल करते हुए मैसिव मोबिलिटी ने लखनऊ के कृष्णा नगर में अपना पहला 1 सी इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑटो चार्जिंग स्टेशन लॉन्च किया।
उद्घाटन समारोह में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक (वाणिज्य) योगेश कुमार, स्थानीय पार्षद सौरभ सिंह मोनू, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया तथा मैसिव मोबिलिटी के उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह ने सम्मिलित होकर इस पहल को सराहा।
मुख्य अतिथि योगेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों ही इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा दे रहे हैं ताकि प्रदूषण कम हो और स्वच्छ ऊर्जा को प्रोत्साहन मिले। इस दिशा में मैसिव मोबिलिटी की यह पहल अत्यंत सराहनीय है।
मैसिव मोबिलिटी के उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह ने कहा कि यह प्रदेश का पहला चार्जिंग स्टेशन है जिसे पूरी तरह से महिलाएं संचालित करेंगी। हमें गर्व है कि यह पहल न केवल ग्रीन एनर्जी को आगे बढ़ाएगी बल्कि महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को भी नई ऊँचाई देगी।
चार्जिंग स्टेशन की संचालिकाए सिमरजीत कौर और शालिनी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के स्वरोजगार कार्यक्रमों से प्रेरित होकर उन्होंने इस उद्यम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मैसिव मोबिलिटी के सहयोग से यह संभव हो पाया।
ये भी पढ़ें : एशियन पेंट्स : लखनऊ में कलरआइडियाज़ और कलर क्यूब स्टोर्स लॉन्च