मेधांश सक्सेना ने जीती लखनऊ सीनियर पुरुष शतरंज प्रतियोगिता

0
121

लखनऊ। एक्सीलिया स्कूल के मेधांश सक्सेना ने अविजय अकादमी में आयोजित लखनऊ सीनियर पुरुष शतरंज प्रतियोगिता जीत ली है। 6 चक्रों में आयोजित इस प्रतियोगिता में मेधांश ने अविजित रहते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। अन्तिम चक्र में अनुभव सिंह के साथ ड्रा खेल कर मेधांश ने सर्वाधिक 5 अंक अर्जित किये।

अजय चौधरी, कपिल कुकर खरे और दिव्यांश पांडे क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। ये चारों खिलाड़ी अब स्टेट प्रतियोगिता में लखनऊ जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। पुरस्कार वितरण ए के रायजादा और एस के तिवारी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here