5000 से अधिक ने किया योग, अंबेडकर स्मारक से सामाजिक न्याय की गूंज

1
100

डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति स्थल शनिवार को उनकी सामाजिक समरसता, समानता और स्वतंत्रता की विचारधारा की प्रत्यक्ष मिसाल बना। गोमती नगर स्थित अंबेडकर पार्क में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के अवसर पर भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, कार्यक्रम प्रभारी वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, सांसद बृजलाल सहित लगभग 5000 की संख्या में अनुसूचित समाज के प्रतिनिधियों, महिलाओं व पुरुषों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।

योगाभ्यास के बाद धर्मपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयास से दुनिया के 171 से अधिक देशों में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन होता है। योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि सामाजिक संतुलन और मानसिक सामंजस्य का भी माध्यम है। योग देश की एकात्मा और वसुधैव कुटुंबकम की भावना को भी प्रबल बनाता है।

उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर ने जिस समानता और सामाजिक न्याय की कल्पना की थी, आज योग उस दिशा में एक नैतिक और वैचारिक साधन बना है।

वरिष्ठ नेता कार्यक्रम प्रभारी नीरज सिंह ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने तथा दलित वंचित और पिछड़े वर्ग को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया।

अंबेडकर जी के आदर्शों और विचारों को आत्मसात करते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह जी के दिशा निर्देशन में “”एक भारत समरस भारत” के संदेश के साथ आज यहां योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

लखनऊ की झुग्गी झोपड़ी व मलिन बस्तियों और आसपास के जिलों से आए अनुसूचित समाज के लोगों ने योग प्रशिक्षिका मालविका बाजपेयी के दिशा निर्देशन में लगभग 1 घंटे के सत्र में भेदभाव रहित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम स्थल पर विशेष रूप से डॉ. भीमराव अंबेडकर की छवि और उनके विचारों को समर्पित पोस्टर, प्रदर्शनी और साज-सज्जा ने वातावरण को विचारपूर्ण और प्रेरणादायक बनाया। मुख्य अतिथियों सहित प्रतिभागियों की टीशर्ट पर भी अंबेडकर जी का चित्र दिखाई दिया।

आयोजन में बड़ी संख्या में नागरिकों, युवाओं, सामाजिक संगठनों और महिलाओं सहित मूक बधिर बच्चों की सहभागिता भी रही, जिसने कार्यक्रम को जन-आंदोलन का स्वरूप प्रदान किया।

ये भी पढ़ें : स्वर्ण जयंती स्मृति विहार पार्क बना योग का केंद्र, ‘योग संगम’ में उमड़ी भीड़

योग महोत्सव इस बात का सशक्त संदेश बनकर सामने आया कि जब योग और सामाजिक न्याय के विचार एक साथ आते हैं, तो राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक नई चेतना का संचार होता है।

कार्यक्रम में एमएलसी लालजी निर्मल, मुकेश शर्मा, अनुसूचित मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी, पूर्व पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, रिटायर्ड आईएएस दिनेश चंद्र, हरीश कुमार, पंकज प्रसून जाटव, ऐ के गौतम, गंगाराम अंबेडकर, राम अवतार कनौजिया, विपिन सोनकर सहित बड़ी संख्या में अनुसूचित समाज व आमजन ने सहभागिता की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here