लखनऊ। लखनऊ कैंट के रहने वाले हफीज खान इन दिनों फिर चर्चा में हैं। दरअसल सब्जी का ठेला लगाने वाले हफीज खान की बिटिया मुमताज खान का चयन जूनियर महिला हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में किया गया है। इस तरह से मुमताज पर यह पंक्तियां सटीक बैठती है कि मंजिल उन्हें मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है।
लखनऊ की बेटी का भारतीय टीम में चयन, पिता हफीज खां लगाते है सब्जी का ठेला
पंख से कुछ नहीं होता हौसलों में उड़ान होती है। लंबे समय में जूनियर हॉकी टीम का अहम हिस्सा मुमताज खान एक से 12 अप्रैल तक दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में जगह बनाने वाली यूपी से एकलौती खिलाड़ी हैं।
इस चयन की सूचना मिलते ही हफीज खान को उनकी इस लाडली के चयन के लिए सब्जी के ठेले पर लोग लगातार मुबारकबाद दे रहे है। अपने छह भाई-बहनों में चौथे नंबर की संतान मुमताज के पिता हफीज खान और मां कैसर जहां लखनऊ के तोपखाना बाजार में ही सब्जी बेचते हैं।
मुमताज को हॉकी में बचपन से ही रुचि थी उन्होंने कैंट के एक स्कूल में कुछ दिनों हाकी सीखी। इसके बाद पिता ने उनका दााखिला 2014 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दाखिला करवाया। यहां मुमताज कोच नीलम सिद्दीकी की देख-रेख में हाकी शुरू की।
इसके बाद 2015 में केडी सिंह बाबू हास्टल में चयन के बाद मुमताज ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देख्ना। हॉकी की सेंटर फॉरवर्ड खिलाड़ी मुमताज ने उन्होंने 2016 में थाइलैंड के एशिया कप, वर्ष 2017 में आस्ट्रेलिया और वर्ष 2018 में नीदरलैंड और बेल्जियम जूनियर हॉकी में हिस्सा लिया।
मुमताज यूथ ओलम्पिक में रजत पदक और एशिया कप में कांस्य पदक विजेता टीम की सदस्य हे। 19 साल की मुमताज इस समय भुवनेश्वर में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनिंग कर रही है जो 25 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो जायेंगी।
ये भी पढ़े : डिजिटल दौर में गुम सा हो गया मैनुअल स्कोर बोर्ड संचालन का चलन
इस बीच मुमताज ने फोन पर बातचीत में अपनी कामयाबी का श्रेय कोच नीलम सिद्दीकी और राशीद अजीज खान को दिया। इसके साथ मुमताज ये भी बाेली कि मेरे पिता पिता सब्जी का ठेला लगाते है ऐसे में मेरे लिए नौकरी भी जरूरी है।देश के लिए लंबे समय तक खेलने का लक्ष्य लेकर चल रही मुमताज की चाह एक नौकरी पाने की है।
उन्हें ओलंपिक में तिरंगा लहराने का सपना भी हकीकत में बदलना है। इसके लिए मुमताज भारतीय सीनियर टीम में जगह बनाने की तैयारी भी कर रही है। इस प्रतिभाशाली बिटिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मानित कर चुके हैं।
मुमताज की कुछ उपलब्धि
- 2016 में थाईलैंड में हुए अंडर-18 महिला हॉकी एशिया कप में कांस्य पदक विजेता
- 2017 में ऑस्ट्रेलिया, 2018 में नीदरलैंड और बेल्जियम में हुए जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में हिस्सा
- ब्यूनस आयर्स यूथ ओलंपिक -2018 में दागे 10 गोल, भारत को रजत पदक
- 2018 में छह देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट में रजत पदक
- ‘कैंटर फिट्जगेराल्ड अंडर -21 इंटरनैशनल फोर-नेशंस टूर्नामेंट-2019 में स्वर्ण पदक
- 2019 में इंडो-फ्रेंच हॉकी सीरीज की स्टार प्लेयर