नेशनल गेम्स : आर्टिस्टिक ज़िम्नास्टिक में पुरुषों में सर्विसज व महिलाओं में पश्चिम बंगाल चैंपियन

0
252

पणजी: 37 वें राष्ट्रीय खेलों मे आज से ज़िम्नास्टिक की प्रतियोगिता महाप्सा के पेड्डेम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मे शुरू हो गयी। मॉर्निंग सेशन मे खेले गए मेंस आर्टिस्टिक ज़िम्नास्टिक के मुकाबले मे जहां सर्विसेज की टीम ने गोल्ड पर कब्ज़ा जमाया तो वहीं महिला वर्ग मे पैच्छम बंगाल ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

यूपी, हरियाणा को पछाड़ सर्विसेज की टीम ने जमाया खिताब पर कब्ज़ा

महाप्सा के पेड्डेम इंडोर कॉम्प्लेक्स मे खेले जा रहे ज़िम्नास्टिक स्पर्धा के मेंस आर्टिस्टिक फाइनल मे सर्विसज की टीम ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा को पछाड़ स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा कर लिया।

सर्विसेज की टीम ने मेंस आर्टिस्टिक फाइनल में 249.35 के स्कोर के साथ गोल्ड जीता तो वहीं उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने क्रमशः 242.10 और 240.35 के साथ रजत और कांस्य पदक पर निशाना साधा।

आल-अराउंड क्वालीफाइंग में हरियाणा के योगेश्वर सिंह रहे शीर्ष पर

पुरुषों के ऑल अराउंड रैकिंग में हरियाणा के योगेश्वर सिंह शीर्ष पर रहे जबकि उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ वर्मा और सर्विसज के सैफ सादिक तम्बोली दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

महिलाओं में पश्चिम बंगाल को मिला को स्वर्ण, महाराष्ट्र को करना पड़ा रजत से संतोष

वुमेन आर्टिस्टिक ज़िम्नास्टिक फाइनल में बंगाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर सोने के तमगे पर निशाना साधा। बंगाल की टीम ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़ते हुए 175.90 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने क्रमशः 166.95 और 142.30 के स्कोर के साथ रजत और कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया।

परिणाम : मेंस आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक-सर्विसेज (स्वर्ण पदक ), उत्तर प्रदेश (रजत पदक ), हरियाणा (कांस्य पदक)

बॉस्केटबॉल: तमिलनाडु व पंजाब के पुरुष जीते, महिलाओं में केरल की एकतरफा जीत

तमिलनाडु और पंजाब की पुरुष बॉस्केटबॉल टीम ने गोवा में जारी 37वें राष्ट्रीय खेलों के पहले दिन सोमवार को धमाकेदार शुरुआत की जबकि महिला वर्ग में केरल और उत्तर प्रदेश की टीम ने भी अपने पहले मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज कर ली।

यहां मनोहर पर्रिकर इंडोर स्टेडियम में खेले गए पुरुष वर्ग में पहले दिन चार मुकाबले खेले गए। पहले मैच में पंजाब ने तेलंगाना को 87-57 से, दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने मेजबान गोवा को 81-61 से, तीसरे मैच में तमिलनाडु ने राजस्थान को 116-52 से और चौथे मैच में सर्विसेस ने केरल को 73-70 से चौंका दिया।

महिला वर्ग में केरल ने पश्चिम बंगाल को 113-24 से एकतरफा अंदाज में मात दे दी जबकि उत्तर प्रदेश ने मेजबान गोवा को 60-34 से और कर्नाटक ने दिल्ली को 74-71 से तथा तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 95-72 से धो डाला।

पुरुष वर्ग में प्रिंसपाल सिंह और कंवरगुरबाज जैसे दिग्गजों से सजी पंजाब ने पूल-ए के अपने पहले मैच में तेलंगाना को करारी शिकस्त देकर दो अंक हासिल कर लिए जबकि दिल्ली के लिए जोगिंदर ने तूफानी खेल दिखाया। मुकाबले में पंजाब ने तेलंगाना को 87-75 से हरा दिया।

ये भी पढ़ें : गवर्नमेंट मॉडल एसएसएस, चंडीगढ़ का खिताबी मुकाबला एमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड से

तेलंगाना ने भी हालांकि पंजाब की टीम को कड़ी टक्कर दी, लेकिन आखिरी कुछ समय में उसने अपने मौके गंवा दिए और उसे अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।

पंजाब टीम के लिए कंवरगुरबाज संधु ने सबसे ज्यादा 22 अंक बनाए. उनके अलावा पहली बार राष्ट्रीय खेलों में खेल रहे प्रिंसपाल ने 19 और साहजी प्रताप ने 17 अंक जुटाए। वहीं, तेलंगाना के लिए नाथन अब्राहम बिल्ला ने सबसे ज्यादा 21 अंक बटोरे।

ये भी पढ़ें : 37वें राष्ट्रीय खेल : 33 खेलों में भाग लेगा उत्तर प्रदेश का 498 सदस्यीय दल

इस जीत के बाद पंजाब की टीम अपने पूल-ए में दो अंकों के साथ सबसे टॉप पर पहुंच गई है. पंजाब की पूल में दिल्ली और गोवा की टीम भी शामिल है।

पंजाब की विजयी शुरुआत के बाद उसके फॉरवर्ड प्रिंसपाल सिंह ने कहा, ” तेलंगाना एक मजबूत टीम है और उसके खिलाफ जीत से शुरुआत करने से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। राष्ट्रीय खेलों के लिए हमने एक महीने पहले से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। सभी खिलाड़ियों ने वहां खूब अभ्यास किया था और अब हमें उसका फायदा मिला है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here