लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सब जूनियर बालक हॉकी टीम ने शाहरुख अली की हैट-ट्रिक से 15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर बालक राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया।
चेन्नई में गत 28 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में यूपी टीम ने पिछड़ने के बाद दमदार वापसी करते हुए मध्य प्रदेश को 5–3 से हराकर तीसरा स्थान पक्का किया।
मध्य प्रदेश की ओर से आदिल खान ने 13वें जबकि करन गौतम ने 20वें मिनट में गोल दाग टीम को बढ़त दिला दी। फिर दो गोल से पिछड़ने के बाद यूपी ने बेहतर रणनीति का सहारा लिया। यूपी से मो.आतिफ राइनी ने 40वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से पहला गोल दागा। फिर अकेले शाहरुख अली ने यूपी को बढ़त दिला दी।
शाहरुख ने 42वें व 47 वें मिनट में मैदानी गोल जबकि 51वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल किया। वहीं प्रहलाद राजभर ने 55वें मिनट में गोल किया। मध्य प्रदेश से मीजान उर रहमान ने 58वें मिनट में गोल दागा लेकिन वह सिर्फ हार का अंतर कम कर सके।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान उत्तर प्रदेश की युवा टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही। कांस्य पदक के साथ टीम ने राज्य के हॉकी इतिहास में एक और उपलब्धि जोड़ी है। कांस्य पदक विजेता यूपी टीम के खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश हॉकी के अध्यक्ष डा.आरपी सिंह व महासचिव रजनीश मिश्रा ने बधाई दी।
ये भी पढ़ें : डॉ. आरपी सिंह अब उत्तर प्रदेश हॉकी के अध्यक्ष, रजनीश मिश्रा नए महासचिव