लखनऊ। विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता रहे उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ियों का महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। सभी पदक विजेताओं खिलाड़ियों एवं कोच ने महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार से उनके कार्यालय में जाकर उनको उपलब्धियों से अवगत कराया।
अखिल भारतीय रेलवे टूर्नामेंट में महिला बैडमिंटन टीम ने जीता कांस्य
महाप्रबंधक ने खिलाड़ियों से प्रत्येक के विषय में जानकरी ली और उनको हासिल की गई शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए सराहना की। महाप्रबंधक ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे उत्तर मध्य रेलवे और राष्ट्र के लिए इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करेंगे।
धमेंद्र यादव ने सीनियर नेशनल पावरलिफ्टिंग में जीता स्वर्ण पदक
जानकारी के अनुसार गत 25 से 29 अप्रैल 2022 तक विशाखापत्तनम में हुई 68वीं अखिल भारतीय रेलवे बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे की टीम ने महिला टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता। तीसरे स्थान के मैच में उत्तर मध्य रेलवे ने 2-1 से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को हराया।
ये भी पढ़े : पश्चिम बंगाल के अभिनांशु उलटफेर भरी जीत के साथ एकल चैंपियन
इस टीम में तपस्वनी सामंतरॉय, शिवानी सिंह, सौम्या सिंह एवं कीर्ती सिंह शामिल थीं। इसी के साथ कर्नाटक के मैंगलोर में हुई 47 अखिल भारतीय सीनियर नेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे के धर्मेंद्र यादव ने 74 किलोग्राम भारवर्ग में बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। धर्मेंद्र यादव उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में आगरा फोर्ट स्टेशन पर कार्यरत हैं।
इस अवसर पर बैडमिंटन टीम के कोच धर्मेंद्र एवं चंद्रप्रकाश के साथ उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष शरद मेहता, महासचिव नितिन गर्ग, सचिव/महाप्रबंधक अजय सिंह, उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ संयुक्त सचिव गौरव लूनिवाल एवं डॉ अमित मालवीय, अन्य पदाधिकारी तथा उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स सेल के सदस्य दिनेश यादव उपस्थित रहे।