हर गली में होगी विकास की कहानी – विधायक श्रीवास्तव ने खोले सौगातों के द्वार

0
69

लखनऊ पूर्वी विधानसभा में आज़ादी के अमृतकाल में एक नया इतिहास रचा गया। 17 जुलाई से 21 जुलाई के बीच क्षेत्र के 21 विभिन्न स्थलों पर विधायक ओपी श्रीवास्तव ने जन-जन की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

इन कार्यों के माध्यम से क्षेत्र की तस्वीर और तक़दीर बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। इन शिलान्यास कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से पक्की गलियों का निर्माण, सड़क और नाली निर्माण, रामलीला मंच, चबूतरे तथा अन्य सार्वजनिक उपयोग की संरचनाओं का विकास शामिल है।

 

विकास की परिभाषा अब लखनऊ पूर्वी लिखेगा – जनसेवा का नया अध्याय शुरू

हर स्थल पर नारियल फोड़कर, भूमि पूजन कर, परंपरा अनुसार नवीन निर्माण कार्यों की विधिवत शुरुआत की गई। विधायक श्रीवास्तव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की विकासपरक नीतियों को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य सिर्फ निर्माण नहीं, बल्कि समाज में स्थायी और सकारात्मक परिवर्तन लाना है।” वह बोले कि इसी सोच को आत्मसात करते हुए भाजपा सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के मंत्र के साथ हर वर्ग के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

“21 शिलान्यास, 1 संकल्प – लखनऊ पूर्वी में विकास को मिली नई उड़ान”

इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के कथन को उद्धृत करते हुए कहा “छोटे-छोटे कार्यों से ही विकास का पहिया गति पकड़ता है। जब गली, सड़क, नाली जैसी बुनियादी ज़रूरतें पूरी होती हैं, तभी समाज में वास्तविक बदलाव आता है।”

श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लखनऊ सांसद व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में लखनऊ पूर्वी निरंतर विकास की राह पर अग्रसर है।

“आज लखनऊ नया लखनऊ बन चुका है, ट्रैफिक जाम की समस्याएं अब बीते दिनों की बात होती जा रही हैं। हम पूर्वी विधानसभा के प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

शिलान्यास कार्यक्रमों में स्थानीय नागरिकों की भारी भागीदारी देखने को मिली। लोगों ने खुले दिल से विधायक का स्वागत किया और कहा कि “यह केवल पत्थर लगाने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि हर मोहल्ले में नई उम्मीद और विश्वास की नींव है।”

विकास कार्यों को लेकर जनता में आशा, विश्वास और आत्मीयता का वातावरण बना है, जो दर्शाता है कि क्षेत्र में राजनीतिक प्रतिनिधित्व अब केवल वादों तक सीमित नहीं, बल्कि धरातल पर उतरते कार्यों का प्रमाण बन चुका है।

ये भी पढ़ेंं : पूर्वी विधानसभा में जनसेवा और संस्कारों से सजा राजनाथ सिंह का जन्मोत्सव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here