लखनऊ। यूपी के जूडोकाओं का हुनर निखारने के लिए अब जापानी कोच सोमा नगाऊ ट्रेनिंग देंगे। जापान के कोबे शहर के निवासी सोमा जूडो में तीसरी डान डिग्री होल्डर है जिनकी नियुक्ति जापान इंटरनेशनल कार्पोरेशन एजेन्सी (जीका) व केंद्र सरकार के दिव्यांगजन विभाग के तत्वावधान में हुई है।
दो साल तक यूपी में रहकर देंगे ट्रेनिंग
अपनी ट्रेनिंग के सिलसिले में लखनऊ आए सोमा नगाऊ,का लखनऊ पहुंचने पर एसोसिएशन के आफिस में अवनीश कुमार अवस्थी, (आईएएस, चेयरमैन, इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन), इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएषन उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया, महासचिव मुनव्वर अंज़ार, संयुक्त सचिव आयशा मुनव्वर सहित अन्य ने स्वागत किया।
ये भी पढ़े : सीसीबीडब्लू इंट्रा क्लब शतरंज में पार्थ पाण्डेय सीनियर वर्ग के बादशाह
सोमा नगाऊ दो साल तक यूपी में रहेंगे और इस दौरान राज्य के दृष्टिबाधित, मूकबधिर एवं सामान्य जूडोकाओं को जूडो कर आधुनिक तकनीक सिखाएंगे और साथ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चयनित खिलाड़ियों को भी ट्रेनिंग देंगे। इससे पहले जापान से ही आए कोच केई तशीगवारा ने दो साल यहां रहकर जूडो की ट्रेनिंग दी थी।