हीट में ओडिशा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, चार वर्गो के अगले राउंड में किया प्रवेश

0
51

गोरखपुर। ओडिशा ने 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप-2024 के मुकाबलों के पहले दिन चार वर्गो की हीट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ अगले दौर में इंट्री से अपनी धाक जमाई।

तेलंगाना व हरियाणा भी तीन वर्गो की हीट में आगे बढ़े

गोरखपुर के रामगढ़ ताल में हुई स्पर्धाओं में तेलंगाना व हरियाणा ने तीन वर्गो की हीट में जीत दर्ज की। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल ए, महाराष्ट्र ए, हरियाणा ए, केरल व केरल ए ने भी दो वर्गो की हीट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पहले दिन विभिन्न वर्गो की स्पर्धाओं में हीट राउंड के कुल 33 मुकाबले हुए।

गुरुवार को हुई सभी हीट के मुकाबलों में पहले स्थान पर रही टीमों ने अगले राउंड में स्थान सुरक्षित किया जबकि अन्य स्थानों पर रही टीमों के खिलाड़ियों को रेपचेज राउंड के जरिए एक और मौका मिलेगा।

25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप-2024

आज स्पर्धाओं के पहले दिन मुख्य अतिथि कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे सहित विशिष्ट अतिथि सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला व बांसगांव विधायक विमलेश पासवान ने भी प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन की अध्यक्ष रानी पक्षालिका सिंह (भाजपा विधायक), उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा व आयोजन सचिव पुनीत कुमार भी मौजूद थे।

पहले दिन हुई स्पर्धाओं में ओडिशा ने अंडर-13 बालक डबल्स स्कल्स में पहली लेन में तेजी दिखाते हुए 1:54.85 के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। इस वर्ग में तेलंगाना दूसरे व तमिलनाडु ए तीसरे स्थान पर रही।

इसके बाद ओडिशा ने सब जूनियर बालिका कॉक्सलेस फोर की हीट में पहला स्थान हासिल किया। वहीं केरल बी दूसरे व केरल ए की टीम तीसरे स्थान पर रही। सब जूनियर बालक डबल स्कल्स हीट में ओडिशा 1:28.62 के समय के साथ पहले, तमिलनाडु बी 1:58.52 के समय के साथ के दूसरा व उत्तर प्रदेश 2:28.56 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहा

सब जूनियर बालिका डबल स्कल्स में ओडिशा की लड़कियां 1:59.40 के समय के साथ पहले, महाराष्ट्र 2:09.42 के समय के साथ दूसरे व हरियाणा 2:31.26 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रही।

अंडर-13 बालक डबल स्कल्स में हरियाणा 1:50.28 के समय के साथ पहले, पंजाब 1:59.85 के समय के साथ दूसरे व महाराष्ट्र ए 2:11.36 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

सब जूनियर बालिका सिंगल स्कल्स में हरियाणा 2:09.27 के समय के साथ पहले, महाराष्ट्र ए 2:10.61 के समय के साथ दूसरे व झारखंड 2:29.31 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रही। सब जूनियर बालक सिंगल स्कल्स में हरियाणा पहले, महाराष्ट्र दूसरे व आसाम बी तीसरे स्थान पर रहे।

सब जूनियर बालिका कॉक्सलेस पेयर्स में तेलंगाना पहले, हरियाणा दूसरे पश्चिम बंगाल तीसरे स्थान पर रही। सब जूनियर बालक काक्सलेस पेयर्स में तेलंगाना पहले, महाराष्ट्र बी दूसरे स्थान पर रहा। सब जूनियर बालक डबल स्कल्स में तेलंगाना पहले, महाराष्ट्र ए दूसरे व झारखंड तीसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा पश्चिम बंगाल ए, महाराष्ट्र ए, पंजाब, केरल व केरल बी की टीमों ने भी दो-दो वर्गो में पहला स्थान हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here