यूपी ग्रेस की एकतरफा जीत, भीलवाड़ा हॉकी अकादमी को 12-0 से हराया

0
125

लखनऊ। मेजबान यूपी ग्रेस इलेवन ने 34वीं आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर बालक (अंडर-14) प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गए मुकाबले में भीलवाड़ा हॉकी अकादमी के खिलाफ एकतरफा 12-0 से जीत दर्ज की।

केडी सिंह बाबू स्मारक सोसायटी के तत्वावधान में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक टर्फ स्टेडियम पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में नवल टाटा ओडिशा, रॉयल हॉकी अकादमी पंजाब, एचएफबी सोनीपत ने भी जीत से पूरे अंक हासिल किए।

34वीं आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर बालक (अंडर-14) प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट

आज यूपी ग्रेस के खिलाड़ियों द्वारा शुरू से ही आक्रामक अंदाज का प्रदर्शन किया गया जिससे दबाव में आयी भीलवाड़ा हॉकी अकादमी की टीम अंत तक उबर नहीं सकी। यूपी ग्रेस की जीत में फारवर्ड ऋषभ सिंह ने लगतार विरोधी के डिफेंस में सेंध लगाते हुए पांच मैदानी गोल दागे।

उन्होंने खेल के 14वें, 35वें, 46वें, 51वें और 54वें मिनट मे यह सफलता हासिल की। उनका साथ देते हुए आयुष यादव (24वां, 58वां, 59वां मिनट) ने तीन गोल जबकि शुभम पटेल (17वां, 49वां मिनट) ने दो गोल किये। निखिल कुमार ने एक गोल किया। दर्शील केसरवानी ने 50वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला।

नवल टाटा ओडिशा ने टीडब्लूसी मणिपुर को 4-1 से हराया। नवल टाटा से छबीला रांचरिया, अभिषेक सोरांग, अरमान मिंज व बिबेक लुगन ने एक-एक गोल किये। मणिपुर से कंगुजम दीनाराज एकमात्र गोल दाग सके।

अन्य मुकाबलों में रॉयल हॉकी अकादमी पंजाब ने एमएमएस स्पोर्ट्स अकादमी को 3-2 से और एचएफबी सोनीपत ने ग्रास रुट हॉकी को 5-3 से मात दी।

ये भी पढ़ें : राउंड ग्लास पंजाब की एकतरफा जीत से शु़रुआत, यूपी करम इलेवन की दूसरी जीत

टूर्नामेंट में सोमवार को मणिपुर बनाम आरआर हॉकी अकादमी पंजाब, ध्यानचंद हॉकी अकादमी आंध्र प्रदेश बनाम रॉयल हॉकी अकादमी पंजाब, भीलवाड़ा हॉकी अकादमी राजस्थान बनाम गुरुनहारा हॉकी अकादमी दिल्ली, राउंडग्लास पंजाब हॉकी अकादमी बनाम एमएमएस स्पोर्ट्स अकादमी और यूपी ग्रेस बनाम ओर भास्करन हॉकी अकादमी तमिलनाडु के बीच मैच खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here