नई दिल्ली : डॉक्टर अंबेडकर स्टेडियम में चल रहे ओरिएंटल कप 2025 के चौथे दिन संस्कृति स्कूल की बालिका टीम का दबदबा देखने को मिला, जहां अमिना अब्दाली के शानदार छह गोलों की बदौलत टीम ने टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को ग्रुप ए मुकाबले में 9–0 से हराते हुए फाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ाया।
दो बार की डिफेंडिंग चैंपियन यह टीम कोच केशव चंद्र दुकलान के मार्गदर्शन में खेल रही है। अब्दाली के शानदार प्रदर्शन के अलावा, दीक्षा जोशी, श्रीपर्णा मित्रा और अदिति चमोली ने भी एक-एक गोल कर टीम की जीत में योगदान दिया।
दिन के अन्य मुकाबलों में, बालक वर्ग के दूसरे राउंड नॉकआउट मैचों में डीपीएस वसंत कुंज, डीपीएस आरके पुरम, नेवी चिल्ड्रन स्कूल और न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल को जीत मिली। इसके साथ ही बालक वर्ग अब अपने लीग चरण में प्रवेश कर रहा है, जिसमें शीर्ष छह टीमें आपस में भिड़ेंगी।
अन्य मैचों में, ग्रुप ए के बालिका मुकाबले में द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा के बीच मुकाबला गोलरहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ,
जिससे दोनों टीमों के लिए अगले मैचों में कोई चूक की गुंजाइश नहीं बची है। वहीं, ग्रुप बी के बालिका मुकाबले में गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदाबाद ने कोच इंदरजीत के मार्गदर्शन में दिल्ली पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज को निधि के एकमात्र गोल की बदौलत 1–0 से हराया।
बालक वर्ग के दूसरे राउंड के एकतरफा मुकाबले में डीपीएस वसंत कुंज ने कोच रोशन सिंह के नेतृत्व में सफायर इंटरनेशनल स्कूल को 5–0 से हराया। इदांत त्रिवेदी और कनव शर्मा ने दो-दो गोल किए, जबकि गर्व खुल्लर ने एक गोल जोड़ा।
वहीं डीपीएस आरके पुरम और डीएवी पब्लिक स्कूल, साहिबाबाद के बीच मुकाबला निर्धारित समय में 2–2 से बराबर रहा, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में डीपीएस आरके पुरम ने 3–1 से जीत दर्ज की।
डीपीएस आरके पुरम की ओर से अर्हन गुप्ता और अफराज़ तारिक ने गोल किए, वहीं डीएवी की ओर से सागर लाहा और श्रीअंश नाथ तिवारी ने जवाबी गोल किए।
कोच गोवर्धन साहू के नेतृत्व में डीपीएस आरके पुरम की टीम ने शूटआउट में संयम बनाए रखा और अफराज़, अर्हन और आयुष रंजन ने अपने पेनल्टी किक को गोल में बदला, जबकि डीएवी की ओर से केवल ध्रुव कुमार साई ही गोल कर सके।
नेवी चिल्ड्रन स्कूल की टीम ने कोच करन नेगी के मार्गदर्शन में सेंट फ्रांसिस डी सेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 3–0 से हराते हुए अगले चरण में प्रवेश किया। ध्रुव कुमार झा ने दो गोल किए और प्रिंस कुमार ने तीसरा गोल जोड़ा।
दिन के अंतिम बालक वर्ग के नॉकआउट मुकाबले में न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल, साकेत ने हेरिटेज ग्लोबल स्कूल, फरीदाबाद को गोलरहित ड्रॉ के बाद रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में 3–2 से हराया।
कोच रोहित यादव के निर्देशन में न्यू ग्रीन फील्ड के लिए निलेश, गर्व टोंगर और अनुज ने गोल किए, जबकि हेरिटेज की ओर से जावेद अख्तर और नूरम डार्ले ने गोल किए।
दूसरे राउंड के नॉकआउट चरण के समापन के साथ ही अब बालक वर्ग लीग चरण में प्रवेश कर रहा है। इस चरण के लिए छह टीमें—द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा, डीपीएस वसंत कुंज, नेवी चिल्ड्रन स्कूल, डीपीएस आरके पुरम, और न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल—चयनित हुई हैं और उन्हें दो समूहों में बांटा जाएगा।
ये भी पढ़ें : ओरिएंटल कप: सेंट फ्रांसिस डी सेल्स ने दोनों वर्गों में दिखाया दम
पांचवें दिन के मुकाबलों में और भी रोमांचक फुटबॉल एक्शन और निर्णायक भिड़ंत देखने को मिलेंगी, क्योंकि बालक वर्ग के लीग मैच और बालिका वर्ग के अंतिम ग्रुप मुकाबले तय करेंगे कि ओरिएंटल कप 2025 के फाइनल तक कौन पहुंचता है।
मैच डे 4 के परिणाम:
बालक वर्ग:
दूसरा राउंड नॉकआउट:
• डीपीएस वसंत कुंज ने सफायर इंटरनेशनल स्कूल को 5–0 से हराया
• डीपीएस आरके पुरम ने डीएवी पब्लिक स्कूल, साहिबाबाद को 3–1 (पेनल्टी) से हराया (नियमित समय: 2–2)
• नेवी चिल्ड्रन स्कूल ने सेंट फ्रांसिस डी सेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 3–0 से हराया
• न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल, साकेत ने हेरिटेज ग्लोबल स्कूल को 3–2 (पेनल्टी) से हराया (नियमित समय: 0–0)
बालिका वर्ग:
ग्रुप A
• संस्कृति स्कूल ने टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को 9–0 से हराया
• द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा के बीच मुकाबला 0–0 से ड्रॉ रहा
ग्रुप B
• गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदाबाद ने डीपीएस वसंत कुंज को 1–0 से हराया