Oscars 2025 : जगह बनाने में लापता लेडीज फेल

0
32
साभार : गूगल

किरण राव निर्देशित लापता लेडीज ऑस्कर के बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में फेल हो गई है। हालांकि भारत से जुड़ी दूसरी फिल्म संतोष जो यूके की है, वो शॉर्टलिस्ट में सेलेक्ट हो गई है।

फिल्म के सेलेक्ट ना होने से ना सिर्फ किरण और आमिर खान बल्कि पूरा देश काफी निराश है क्योंकि सभी काफी एक्साइटेड थे फिल्म के सेलेक्ट होने के लिए। लापता लेडीज को सितंबर में 97 अकादमी अवॉर्ड्स की ऑफिशियल एंट्री के लिए चुना गया था।

असमिया फिल्म निर्माता जाह्नु बरुआ की अध्यक्षता वाली 13 मेंबर की सेलेक्शन कमिटी ने कहा था कि किरण की फिल्म ने भारतीय महिलाओं की डाइलर्सिटी को अच्छे से दिखाया है। फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन अहम किरदार में हैं।

ये भी पढ़े : इस खास मौके पर आएगा फिल्म सिकंदर का टीजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here