बच्चों के बीच समानता का भाव विकसित करें अभिभावक व शिक्षक

0
28

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में बोलते हुए मुख्य अतिथि बेबीरानी मौर्य, कैबिनेट मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पोषण, उ.प्र. ने अभिभावकों व शिक्षकों का आह्वान किया

कि बच्चों के बीच समानता का भाव विकसित करें, इससे बच्चों के मन-मस्तिष्क मंे बचपन से ही स्त्री-पुरूष के बीच समानता का भाव विकसित होगा।

इससे न सिर्फ परिवार अपितु सारा समाज लाभान्वित होगा। सी.एम.एस. की प्रशंसा करते हुए श्रीमती मौर्य ने कहा कि सीएमएस अपने छात्रों को संतुलित एवं उद्देश्यपूर्ण शिक्षा प्रदान कर समाज का आदर्श नागरिक बना रहा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सीएमएस का मानना है कि सामाजिक व्यवस्था में महिलाओं की सक्रिय भागादारी से ही समाज का रचनात्मक उत्थान संभव है।

एक बालिका को शिक्षित करने से न सिर्फ परिवार अपितु पूरे समाज व विश्व पर इसका अत्यन्त सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। प्रो. किंगडन ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में सी.एम.एस. दशकों से अग्रणी भूमिका निभा रहा है। समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ।

इसके उपरान्त, रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों ने अभिभावकों के समक्ष न सिर्फ अपने ज्ञान-विज्ञान का अपितु गीत, संगीत व नृत्य द्वारा अपनी बहुमुखी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया, साथ ही विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक शिक्षा का शानदार प्रदर्शन किया।

सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या निशा पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

ये भी पढ़ें : नेशनल कम्प्यूटर प्रतियोगिता में सीएमएस छात्रों ने जीता गोल्ड मेडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here