परेश रावल ने इस वजह से छोड़ी हेरा फेरी 3, ट्वीट से साझा की जानकारी

0
25
साभार : गूगल

बॉलीवुड के फैंस हेरा फेरी 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोगों को उम्मीद थी कि फिल्म में एक बार फिर ‘राजू’, ‘श्याम’ और ‘बाबू भैया’ की जोड़ी दर्शकों को बड़े पर्दे पर एंटरटेन करेगी। हालांकि, खबर आई कि फिल्म के पार्ट 3 में फैंस को बाबू भैया यानी परेश रावल देखने को नहीं मिलेंगे। फैंस इस बात से काफी दुखी हैं।

जैसे ही खबर आई कि परेश रावल फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे, लोग उनके फिल्म छोड़ने के कारणों पर बात करने लगे। कई लोगों ने दावा किया कि फिल्ममेकर के साथ क्रिएटिव डिफरेंस होने की वजह से परेश रावल ने फिल्म को रिजेक्ट किया है।

परेश रावल ने ट्वीट में लिखा- “मैं यह बात ऑन रिकॉर्ड कहना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से अलग होने का मेरा फैसला क्रिएटिव डिफरेंसेस की वजह से नहीं था। मैं फिर दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई क्रिएटिव मतभेद नहीं है। मैं फिल्म निर्देशक श्री प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं।”

अभिनेता के इस ट्वीट पर बहुत से फैंस ने कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा- यार बाबू भैया ऐसा ना करो, क्यों बचपन की सबसे अच्छी यादों को डाउनग्रेड करवा रहे हो। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- सर मैं नस काट लूंगा, अपना फैसला वापस लीजिए। पैसे ज्यादा चाहिए तो हम हेरा फेरी फैन क्लब क्राउडसोर्स कर देंगे। वहीं, एक तीसरे यूजर ने परेश रावल से फिल्म छोड़ने का कारण पूछा है।

ये भी पढ़े : Hera Pheri 3 : परेश रावल ने छोड़ी फिल्म, क्रिएटिव डिफरेंस बना वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here