लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन मंगलवार को प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, सत्र अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा द्वारा पंडित दीनदयाल एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सत्र का का शुभारंभ किया गया।
भाजपा प्रशिक्षण शिविर द्वितीय दिवस
इसके उपरांत अन्य सत्रों में विधायक एवं पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन, डॉक्टर लालजी प्रसाद निर्मल, प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्रा, आलोक अवस्थी, रंजन शर्मा ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया।
प्रथम सत्र में संगठन संरचना में हमारी भूमिका, द्वितीय सत्र में पिछले 6 वर्षों में अंतोदय पहल, तीसरे सत्र में आत्मनिर्भर भारत, चौथे सत्र में भारत का बढ़ता सुरक्षा सामर्थ्य, पांचवें सत्र में मीडिया के व्यवहार एवं उपयोग, छठे सत्र में सोशल मीडिया की समझ और सातवें एवं दिन के अंतिम सत्र में व्यक्तित्व विकास के ऊपर मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार रखें।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि सत्रों की अध्यक्षता पूर्व विधायक सुरेश तिवारी विनोद वाजपेई महापौर संयुक्ता भाटिया वशिष्ठ शुक्ला नानक चंद्र लखानी और विजय बाजपाई द्वारा की गई और विधायक सरोजिनी नगर राजेश्वर सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े : लखनऊ में डीआरडीओ लैब व ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का निर्माण तीव्र गति से जारी
विवेक सिंह तोमर टिंकू सोनकर, हेमंत दयाल,यूएन पांडे, अमोद कुमार, राकेश सिंह, अशोक श्रीवास्तव एवं योगेंद्र पटेल द्वारा सत्रों का संचालन किया गया। वक्ताओं के आगमन पर स्वागत मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा द्वारा किया गया।
सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को अग्रणी, आत्मनिर्भर और शक्तिशाली बनाने की दिशा में काम किया। भारत की एकता और अखंडता और सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यक कदम थे वह प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए।
पिछले 50 वर्षों में जो काम नहीं हुए वह 5 वर्षों में पूरे किए गए। आज आवश्यकता पड़ने पर मुंहतोड जवाब देने के लिए दूसरे देशों में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने की सामर्थ सेना को प्रदान की है। आशुतोष टंडन ने कहा की अन्य किसी पार्टियों में इस तरह के प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन नहीं दिखते हैं।
सभी वोट की राजनीति करते हैं और चुनाव के समय ही देखते हैं और चुनाव खत्म होने के बाद भी सभी गतिविधियां खत्म हो जाती है जबकि भारतीय जनता पार्टी की पार्टी है जो 365 दिन क्षेत्र में रहकर कार्य करती है। भारतीय जनता पार्टी संगठन आधारित दल है और हमारी संगठनात्मक गतिविधियां लगातार चलती है।
हमारे जनप्रतिनिधि भी जहां जहां हमारी सरकार हैं सरकार की योजनाओं को लागू करना और जहां हम विपक्ष में हैं वहां भी जनता की आवाज को उठाने का कार्य करते हैं। आज प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है कि कार्यकर्ता बैठकर चिंतन करें और अन्य विषयों पर सेवा के माध्यम सुनिश्चित करें।
पार्टी सेवा के आधार पर और विचारधारा के आधार पर राजनीति को माध्यम मानकर कार्य कर रही है इस सत्र के विषय अंत्योदय की धारणा को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है जिसके अंतर्गत समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति का जीवन स्तर कैसे सुधरे इस उद्देश्य के साथ कार्य कर रहे हैं।
जिसके लिए मोदी और योगी सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बीमा, पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, राशन, विकास परियोजना का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्तियों को निरंतर प्राप्त हो रहा है जिससे पार्टी के प्रति एक विश्वास की भावना जागृत हुई है।