अपराधियों पर बुलडोजर चलवाने का लाइसेंस दे जनता : पंकज सिंह

0
218

लखनऊ। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में एक एक वोट का महत्व होता है। आपके एक वोट के कारण ही देश व राज्य बदल रहा है। आपका एक एक वोट किसी को हराने के लिए नहीं बल्कि अपनी पहचान व अस्तित्व को बनाए रखने के लिए जरूरी है।

सहारा स्टेट की जनसभा में भाजपा को जिताने की अपील

बच्चों के भविष्य के लिए भाजपा को वोट देना जरूरी है। जानकीपुरम के सहारा स्टेट में लखनऊ उत्तर सीट से भाजपा प्रत्याशी डा.नीरज बोरा के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि योगी जी जो बुलडोजर अपराधियों पर चला रहे हैं उसका लाइसेंस 23 फरवरी को आपको देना है।

डा.नीरज बोरा ने विकास कार्यों को गिनाते हुए समर्थन मांगा। समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, अनुराग मिश्रा ’अन्नू’, अनुराग पांडेय, मंडल अध्यक्ष राकेश पांडेय,  पार्षद खुशबू राखी मिश्रा, महामंत्री संजय तिवारी, दीपक मिश्रा, यूपी सिंह, सहारा वेलफेयर एसोशिएशन के महामंत्री आईएस मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।

दर्जनों संगठन ने दिया डा.नीरज बोरा को समर्थन

भाजपा प्रत्याशी डा.नीरज बोरा की लोकप्रियता से विभिन्न दलों को छोड़कर आ रहे जमीनी कार्यकर्ता के समर्थन से जहां एक ओर लखनऊ उत्तर सीट पर भाजपा की स्थिति मजबूत हुई है वहीं दूसरी ओर अन्य राजनीतिक दलों की बुनियाद हिल गई है।

लगातार जारी बैठकों, डोर-टू-डोर सम्पर्क व धुआंधार चल रहे प्रचार से माहौल भाजपा के पक्ष में होता दिख रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को लायन्स क्लब और अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी न्यास ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी डा.नीरज बोरा ने जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत ठाकुरगंज में डोर-टू-डोर सम्पर्क से की।

झब्बन की बगिया, कल्याणपुरी, मनोहर नगर, शहीद चन्द्रशेखर आजाद मार्ग, लोधपुरवा, राधाग्राम, बरफखाना, मुरमुरी टोला, विश्वासनगर, शान्तिनगर आदि क्षेत्रों में योगी-मोदी के नारे लगे।

जनसंपर्क अभियान में पार्षद प्रतिनिधि अनुराग पांडेय, तेज नारायण पाण्डेय, महेन्द्र सिंह नान भैया, वीरेन्द्र मिश्रा, सुरेश मिश्रा (लल्लू भैया), देवेश श्रीवास्तव, आलोक सिंह, मनोहरनगर वेलेफेयर सोसायटी के अध्यक्ष दीनबन्धु घोष, विश्वनाथ चौधरी आदि मौजूद रहे। इसके उपरान्त डा. बोरा ने डालीगंज-निराला नगर वार्ड अन्तर्गत बाबूगंज, मायानगर, सराय हसनगंज, लाल कालोनी में भी जनसंपर्क किया।

वरिष्ठ समाजसेविका बिन्दू बोरा ने दौलतगंज में प्रेमविहार कालोनी, मुसाहिबगंज एवं राधाग्राम मल्लाही टोला में बैठक कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। मीडिया प्रभारी मनोज अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सैकड़ो लोगों ने ऋषि शर्मा के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इसके पूर्व एकलव्य समाज पार्टी, जनता संघर्ष मोर्चा के समर्थन के साथ ही हनुमान गौतम के नेतृत्व में सैकड़ों बसपाई तथा साथिया परवीन, गुडि़या निगम, देशराज यादव आदि के नेतृत्व में दो सौ लोगों ने सपा छोड़कर नीरज बोरा के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।

ये भी पढ़े : पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प लें मतदाता : पीयूष गोयल

सहकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे सहकार भारती के सैकड़ों लोगों ने भी नीरज बोरा को समर्थन दिया। सिटीजन फोरम के साथ ही धर्मेन्द्र के नेतृत्व में किसान यूनियन भी पूरी तरह नीरज बोरा के साथ डट गई है।

गुरुवार को ही बाल महिला सेवा संगठन की एक सभा फैजुल्लागंज में मिशन डा. नीरज बोरा अगेन के नाम से हुई जिसमें उपस्थित सैकड़ों लोगों ने डा. नीरज बोरा के नेतृत्व में आस्था जताई। उल्लेखनीय है कि चौक सर्राफा एसोसिएशन समेत कई व्यापारी संगठन, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन-लखनऊ चैप्टर तथा नर्सिंग होम ओनर्स एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया है।

लायन्स क्लब भी डा.बोरा के लिए मैदान में

गुरुवार को लायन्स क्लब इंटरनेशनल मंडल 321बी1 की एक बैठक में लायन्स क्लब के भूतपूर्व गवर्नर डा नीरज बोरा को समर्थन की घोषणा की गई। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता श्याम जाजू ने बैठक को सम्बोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

इस अवसर पर लायन्स क्लब के भूतपूर्व मंडलाध्यक्ष लायन शिव कुमार गुप्ता, लायन विशाल सिंह, लायन विद्याशंकर दीक्षित, लायन भूपेश बंसल, लायन मनोज रुहेला, लायन उमाचरण, लायन अनुपम बंसल, लायन मंजू सक्सेना, लायन अनीता गुप्ता, लायन मुकेश जैन, लायन आरती मिश्रा, लायन गोपाल अग्रवाल, लायन विशाल सिन्हा भी मौजूद रहे।

भोजपुरिया समाज भी बोरा के साथ

अन्तरराष्ट्रीय भोजपुरी न्यास के अध्यक्ष डा. शशिकान्त द्विवेदी ने भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र में भोजपुरी अकादमी बनाने की घोषणा से प्रभावित होकर भाजपा के समर्थन की घोषणा की। झूलेलाल घाट के छठपूजा महामहोत्सव समिति के अध्यक्ष दशरथ महतो, संझिया घाट छठपूजा समिति के एमके सिंह तथा डालीगंज, फैजुल्लागंज तथा कुड़ियाघाट की छठपूजा समितियों ने भी डा. बोरा के समर्थन का ऐलान किया।

संचालन समिति की बैठक में हुई समीक्षा

भाजपा लखनऊ उत्तर की विधान सभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में प्रभारी डॉ. पुष्कर मिश्र ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि चौथे चरण के प्रचार हेतु  कुल लगभग सौ घंटे शेष रह गये हैं। हम सभी का दायित्व है कि इन बहुमूल्य समय के क्षण-क्षण का सदुपयोग करें। इस दौरान मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने की बात भी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here