विशाखापट्टनम : प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीज़न 12 में यूपी योद्धाज अपना दूसरा मुकाबला 1 सितंबर, सोमवार रात 8:00 बजे राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, विशाखापट्टनम में पटना पाइरेट्स से खेलेंगे।
योद्धाज ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत तेलुगु टाइटंस पर 40-35 की जीत से की। इस मैच में गगन गौड़ा (14 अंक) और सुमित सांगवान (8 अंक) के दमदार प्रदर्शन ने टीम को मजबूती दी।
यूपी योद्धाज ने सीज़न ओपनर में तेलुगु टाइटंस को मात देकर की थी शानदार शुरुआत
अब टीम का लक्ष्य इसी लय को बनाए रखते हुए लगातार जीत दर्ज करना होगा। टीम के सहायक कोच उपेंद्र मलिक ने कहा, “हम हमेशा मजबूत शुरुआत करना चाहते थे क्योंकि नए सीज़न के पहले मैच में घबराहट होना सामान्य है।
इसलिए सकारात्मक लय के साथ शुरुआत करना और मैच पर नियंत्रण बनाए रखना ज़रूरी था। टाइटंस के खिलाफ हमने दूसरे हाफ़ में फिर से बढ़त हासिल की। कबड्डी में अचानक मैच का रुख बदलना आम बात है, लेकिन मैच को अपने पक्ष में खत्म करना हमारे लिए अहम था, खासकर पटना पाइरेट्स के खिलाफ अगले मुकाबले से पहले।”
जहाँ यूपी योद्धाज अपनी आक्रामक छाप को मज़बूत डिफेंस के साथ संतुलित करना चाहेंगे, वहीं पटना पाइरेट्स (PKL 11 के उपविजेता) अपने अभियान की शुरुआत उसी जोश के साथ करेंगे।
ये भी पढ़ें : कप्तान सुनील बोले – ‘धैर्य से मिली जीत’, यू मुम्बा का टाईब्रेकर में जीत से दमदार आगाज़
ये भी पढ़ें : पीकेएल-12 : सुपर रेड–हाई-5 का कमाल, यूपी योद्धाज ने जीत से खोला खाता
इस बार की नीलामी में पटना ने टीम को और मजबूत करते हुए दीपक सिंह (FBM), अंकित जगलान (FBM), संकेत सावंत, मनींदर सिंह, अमीन गोरबानी, मनदीप, सोंबीर और बालासाहेब शाहाजी जाधव जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया।
दोनों ही टीमें सीज़न की शुरुआत में अपनी ताक़त साबित करना चाहती हैं, ऐसे में यह मुकाबला रोमांच और जोश से भरपूर होने वाला है।
टीमें :
यूपी योद्धाज :- रेडर्स: भवानी राजपूत, सुरेंदर गिल, केशव कुमार, गगन गौड़ा एच.आर. (राइट रेडर), शिवम चौधरी (लेफ़्ट रेडर), जतिन (राइट रेडर), प्रणय विनय राणे, डोंग गियॉन ली (विदेशी), गुमान सिंह, डिफेंडर्स: आशु सिंह (राइट कवर), जयेश विकास महाजन (लेफ़्ट कॉर्नर), गंगाराम (लेफ़्ट कवर), सचिन (राइट कवर), सहुल कुमार (राइट कॉर्नर), सुमित (लेफ़्ट कॉर्नर), हितेश (राइट कॉर्नर), रोनक (लेफ़्ट कवर), महेन्दर सिंह (लेफ़्ट कवर), मोहम्मदरेज़ा कबूदारहांगी (विदेशी) (लेफ़्ट कॉर्नर)
पटना पाइरेट्स :- रेडर्स: अयान, दीपक, साहिल पाटिल, सुधाकर एम, मिलन, अंकित, मनदीप, मनींदर सिंह, डिफेंडर्स: हामिद मिर्ज़ाई नादर (विदेशी), नवदीप, थियागराजन युवराज, सौरभ, प्रियांशु, सोंबीर, बालासाहेब शाहाजी जाधव (राइट कवर), अमीन गोरबानी (विदेशी) (राइट कॉर्नर), संकेत सावंत (लेफ़्ट कवर), दीपक राजेन्दर सिंह (राइट कवर), ऑल-राउंडर: अंकित