नई दिल्ली। अजीत चव्हाण (15 अंक) और डिफेंस में परवेश भैंसवाल (7 अंक) के शानदार खेल की बदौलत यू मूंबा ने त्यागराज इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 101वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-36 से हराकर शीर्ष-4 में जगह बना ली है।
परवेश और अजीत के अलावा कप्तान सुनील (4) ने भी अपनी टीम की 17 मैचों में 10वीं जीत में योगदान दिया। दूसरी ओर, जयपुर यह मैच जीतकर शीर्ष-8 में अपनी जगह सुरक्षित करा सकती थी लेकिन नितिन धनखड़ (13), परविंदर (5) और हिमांशू खत्री (5) के अच्छे खेल के बावजूद वह 17 मैचों में नौवीं हार को मजबूर हुई।
उसे एक मैच खेलना है और उसे जीतकर यह प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। अभी यह टीम सातवें स्थान पर है। नितिन ने लगातार तीन बार सुनील का शिकार किया, बावजूद इसके मुंबा ने तीन मिनट के बाद 4-3 की लीड बना ली थी लेकिन नितिन ने लगातार चौथे अंक के साथ स्कोर बराबर कर दिया।
अगली रेड पर नितिन ने मल्टीप्वांटर के साथ जयपुर को दो अंक की लीड दिला दी औऱ दिपांशू ने मैच का पहला टैकल प्वाइंटल लेकर स्कोर 8-6 कर दिया। मुंबा के लिए अब सुपर टैकल आन था। और परवेश ने समाधी को सुपर टैकल कर लिया। पहला क्वार्टर 9-8 से जयपुर के नाम रहा।
इस बीच मुंबा ने सुपर टैकल के दो अंक लेकर 10-9 की लीड ले ली औऱ फिर सतीश ने आशीष को आउट कर फासला 2 का कर दिया।
इसके बाद सुनील ने नितिन को लपक लिया। फिर सतीश ने जयपुर के लिए सुपर टैकल आन कर दिया लेकिन आर्यन ने अजीत को लपक स्कोर 11-14 कर दिया। हालांकि मुंबा जल्द ही जयपुर को आलआउट की कगार पर ले आए और फिर इसे अंजाम देकर 19-12 की लीड ले ली। हाफटाइम तक मुंबा ने 10 अंक की लीड ले ली थी।
ब्रेक के बाद परवेश ने हाई-5 पूरा किया। इस बीच पांच के डिफेंस मे परविंदर ने सुनील का शिकार किया लेकिन अजीत ने सुपर रेड के साथ सुपर-10 पूरा कर इसकी खुशी कम कर दी।
फिर मुंबा के डिफेंस ने नितिन का शिकार कर फासला 12 का कर लिया। जयपुर ने फासला 10 का किया और फिर परविंदर ने सुपर रेड के साथ मुंबा को दो खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया। 30 मिनट की समाप्ति तक मुंबा बेशक 29-22 से आगे थे लेकिन उन पर आलआउट का खतरा था।
ब्रेक के बाद जयपुर ने आलआउट लेकर स्कोर 29-26 कर लिया। इसके बाद उसने दो और अंक लेकर फासला 1 का कर दिया लेकिन फिर मुंबा ने फिर से पकड़ बनाते हुए चार अंक की लीड ले ली लेकिन परविंदर ने इसे तीन का कर दिया। दो मिनट बचे थे और नितिन ने जफर से गलती कराकर फासला 2 का कर दिया।
अगली रेड पर वह डैश कर दिए गए। अगली रेड पर अजीत लपके गए लेकिन तब तक वह बोनस ले चुके थे। फिर मुंबा के डिफेंस ने परविंदर को लपक अपनी जीत पक्की कर ली।