चेन्नई। पटना पाइरेट्स ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सोमवार खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 68वें मैच में यूपी योद्धाज को 36-28 के अंतर से हरा दिया।
यह 10 मैचों में पटना की तीसरी जीत है जबकि यूपी को 12 मैचों में आठवीं हार मिली। पटना की जीत में अयान (15) ने अहम भूमिका निभाई जबकि डिफेंस में दीपक (4) और नवदीप (5) ने उनका अच्छा साथ दिया। यूपी के लिए गगन गौड़ा ने सुपर-10 लगाया जबकि गुमान ने चार अंक हासिल किए। पटना ने अच्छी शुरुआत करते हुए 3-1 की लीड ले ली।
फिर अयान ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर फासला 3 का कर दिया। पहली रेड पर बोनस लेने वाले गगन ने दूसरी रेड पर चार अंक लेकर यूपी को 5-4 की लीड दिला दी। इसके बाद हालांकि अयान ने स्कोर बराबर कर दिया।
काम्बीनेशन टैकल की बदौलत पटना का डिफेंस भवानी को बार-बार लपक रहा था लेकिन गगन ने दूसरे सुपर रेड के साथ पटना के डिफेंस को भेदते हुए सुपर टैकल की स्थिति बहाल कर दी।
दीपक ने हालांकि भवानी को डैश कर स्कोर 10-12 कर दिया। फिर अयान ने एक अंक के साथ सुपर टैकल की स्थिति टाल दी लेकिन शिवम उसे फिर उसी स्थिति में ले आए लेकिन अयान ने मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर बराबर कर दिया।
इस बीच भवानी ने चार के डिफेस मे अंक दिलाकर पटना को फिर सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया लेकिन भवानी को लपक पटना ने लीड ले ली। अगली रेड पर अयान ने सुपर-10 पूरा किया और यूपी को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया।
ब्रेक के बाद पटना ने आलआउट लेते हुए 21-16 की लीड ले ली। आलइन के बाद गगन सेल्फ आउट हुए। फिर अयान ने महेंदर को बाहर कर लीड सात की कर दी।
फिर पटना के डिफेंस ने भवानी को भी लपक लिया। हालांकि इसके बाद यूपी के डिफेंस ने अयान का शिकार किया लेकिन पटना ने गगन को लपक इसका हिसाब चुकाया। 30 मिनट की समाप्ति तक पटना ने 26-21 की लीड ले रखी थी। ब्रेक के बाद हालांकि यूपी ने पटना के लिए सुपर टैकल की स्थिति बहाल कर दी।
अयान को लपक सुमित ने यूपी की वापसी तय की लेकिन सुपर टैकल के साथ दिल्ली ने 6 की लीड कर ली। इस बीच अंकित के खिलाफ गगन ने गलती कर एक अंक लुटा दिया।
फिर डिफेंस ने शिवम को बाहर कर मैच पर पकड़ बना ली। इसके बाद यूपी ने वापसी की पूरी कोशिश और एक बार फिर पटना को सुपर टैकल की स्थिति में ले आए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस तरह यूपी इस सीजन में आठवीं हार को मजबूर हुई।
ये भी पढ़ें : पीकेएल 12 : दबंग दिल्ली ने जयपुर को 29-26 से हराया, दर्ज की लगातार चौथी जीत
ये भी पढ़ें : पीकेएल 12 : भवानी के सुपर-10 पर भारी पड़े हुड्डा, तेलुगू टाइटंस फिर विजयी












