नई दिल्ली। हरियाणा स्टीलर्स ने त्यागराज इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 102वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 50-32 के अंतर से हराकर अपने साथ-साथ जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए भी प्लेआफ का टिकट सुरक्षित करा लिया है।
अब प्लेआफ के 8 में से सात स्थान पक्के हो चुके हैं। इनमें से पुनेरी पल्टन और दबंग दिल्ली शीर्ष-2 में बने रहेंगे। बाकी बचे एक स्थान के लिए चार टीमें दौड़ में हैं।
बहरहाल, हरियाणा की जीत में उसके दो स्टार रेडरों-शिवम पटारे (17) और विनय (14) का योगदान रहा। डिफेंस में नीरज ने चार शिकार किए। गुजरात के लिए हिमांशु सिंह ने 15 अंक लिए लेकिन वह अपनी टीम को सीजन की 11वीं हार से नहीं बचा सके। हरियाणा को 17 मैचों में नौवीं जीत मिली है।
हरियाणा ने 3-0 की लीड के साथ अच्छी शुरुआत की लेकिन गुजरात ने जल्द ही स्कोर बराबर का दिया। हिमांशु अच्छा कर रहे थे। उन्होंने हरदीप को बाहर कर हरियाणा को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। इस बीच राकेश ने राहुल को आउट कर दिया।
बिनय को आसानी से बोनस मिला औऱ स्कोर बराबर हो गया लेकिन इसके बाद गुजरात ने आलआउट लेते हुए 9-6 की लीड ले ली। आलइन के बाद शिवम ने दो अंक लेकर स्कोर 8-10 कर दिया।
इसके बाद शिवम ने हिमांशु को लपका औऱ फिर रेड में अंक लेकर पहले क्वार्टर की समाप्ति तक स्कोर 10-10 कर दिया। इस बीच डू ओर डाई रेड पर राकेश को लपक हरियाणा ने गुजरात को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। फिर विनय ने शादलू का शिकार कर लिया।
फिर शिवम ने उसे एक खिलाड़ी तक सीमित किया और फिर हरियाणा ने आलआउट लेकर 17-13 की लीड ले ली। इस बीच चोटिल स्थिति में शादलू ने दो शिकार कर स्कोर हापटाइम तक 15-21 कर दिया।
हाफटाइम के बाद साहिल ने राकेश का शिकार किया लेकिन लकी ने शिवम को लपक इसका हिसाब चुकाया लेकिन विनय ने उन्हें रिवाइव करा लिया। फिर नीरज ने हिमांशु का शिकार कर फासला 8 का कर दिया।
इस बीच शिवम ने गुजरात के लिए सुपर टैकल आन कर दिया लेकिन डू ओर डाई रेड पर अंकित ने उसे इस स्थिति से निकाल लिया। अगली रेड पर शिवम ने दो शिकार कर गुजरात को आलआउट की ओर धकेला लेकिन अंकित ने सुपर रेड के साथ दो रिवाइवल ले लिए।
10 मिनट बचे थे और हरियाणा 30-22 से आगे थे। ब्रेक के बाद हिमांशु ने एक बार फिर गुजरात को आलआउट से बचाया लेकिन तीसरी बार हरियाणा ने कोई गलती नहीं की और 35-26 की लीड ले ली।
आलइन के बाद विनय ने चार अंक की रेड के साथ गुजरात के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। इसके बाद हिमांशु ने दो रेड में तीन अंक लेकर स्थिति संभाली और स्कोर 30-40 कर दिया लेकिन हरियाणा ने जल्द ही फासला 13 का किया और फिर आलआउट लेकर जीत पक्की कर ली।
ये भी पढ़ें : पीकेएल 12 : अजीत और परवेश की बदौलत यू मुंबा शीर्ष चार में