पीकेएल-12 : रोमांचक जंग में यूपी योद्धाज ने पटना पाइरेट्स को 34-31 से हराया

0
289

विशाखापट्टनम। विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के सातवें मैच में यूपी योद्धाज ने तीन बार के चैंपियन औऱ बीते सीजन की उपविजेता पटना पाइरेट्स को 34-31 से हरा दिया।

अहम बात यह है कि यूपी की टीम एक समय 8 अंक से पीछे चल रही थी लेकिन उसने जोरदार वापसी करते हुए सीजन की दूसर जीत हासिल की। बहरहाल, शुरुआती पांच मिनट दोनों टीमों के लिए चुनौतीभरा रहा।

अंक मुश्किल से आ रहे थे। इस बीच कप्तान ने सुमित ने डू ओर डाई रेड पर सुधाकर को लपक यूपी के लिए डिफेंस में खाता खोल दिया। पटना के डिफेंस ने भी 2-5 के स्कोर पर गगन को लपकते हुए अपने इरादे जाहिर किए। यूपी के डिफेंस ने हालांकि मनिंदर का बड़ा शिकार कर लीड दोगुनी कर दी।

हालांकि अंकित ने गुमान को डबल थाई होल्ड कर मैच का रोमांच बनाए रखा। पटना ने इसके बाद लगातार दो अंक लेते हुए स्कोर 6-6 कर दिया। फिर अयान ने हितेश को बाहर करते हुए यूपी को आलआउट की ओर धकेला। इसके बाद अयान ने एक ही रेड पर आशू और मोहम्मदरेजा काबू को आउट कर पटना को 11-7 की लीड दिला दी।

आलइन के बाद पटना के डिफेंस ने गगन को फिर लपक लिया। शिवम ने यूपी के लिए बोनस लिया तो अयान ने मल्टीप्वाइंटर के साथ फिर मुश्किल बढ़ा दी।

भवानी और हितेश ने हालांकि लगातार दो अंक दिलाते हुए यूपी को जरूरी मनोबल दिया। शिवम ने फिर एक शानदार हाईफ्लाई से विपक्षी कप्तान को आउट कर फासला 4 का कर दिया।

अयान ने हालांकि मल्टीप्वाइंटर रेड का सिलसिला जारी रखा और यूपी के मुश्किल खड़ी कर दी। फिर गगन को लपक पटना ने पांचवां टैकल प्वाइंट लेकर स्कोर 19-11 कर दिया। सुपर टैकल की स्थिति में आशू ने कमाल करते हुए अयान को लपक यूपी को दो अंक दिला दिए। हाफटाइम तक स्कोर 19-13 से पटना के हक में था।

ब्रेक के बाद गुमान की जगह मैट पर लाए गए शिवम ने एक अंक लेकर फासला 5 का कर दिया। फिर पांच के डिफेंस में सुमित ने अंकित का शिकार कर स्कोर 15-19 कर दिया।

पटना ने हालांकि अगली डू ओर डाई रेड पर भवाना को लपक लिया। पांच के डिफेंस में बेहतर खेल रही यूपी के कप्तान सुमित ने अयान को लपक पटना को बड़ा झटका दिया।

फिर गगन ने डू ओर डाई रेड पर एक अंक लेकर फासला 5 का कर दिया। इसके बाद यूपी ने डू ओर डाई रेड पर मनिंदर का शिकार कर लिया। फिर चार के डिफेंस में भवानी अंक लेकर लौटे।

31वें मिनट में भवानी ने बैककिक पर अयान को बाहर कर पटना को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। और फिर कप्तान सुमित ने अंकित को बाहर कर पटना को आलआउट की ओर धकेला और इसे अंजाम देकर 26-25 की लीड ले ली।

मनिंदर ने एक अंक के साथ स्कोर बराबर किया तो गगन ने मल्टीप्वाइंटर के साथ यूपी को 2 अंक से आगे कर दिया। फिर महेंदर ने मनिंदर को बाहर कर लीड 3 की कर दी। इसके बाद हालांकि यूपी ने दो अंक गंवा दिए। आशू ने इसके बाद अयान का शिकार कर यूपी की लीड 4 की कर दी। फिर शिवम ने एक अंक लेकर फासला 5 का कर दिया।

अंतिम मिनट में मनिंदर के बोनस ने स्कोर 30-33 कर दिया लेकिन सुमित ने अयान को लपकते हुए न सिर्फ हाई-5 पूरा किया बल्कि अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। यूपी के लिए आशू ने भी हाई-5 पूरा किया जबकि गगन ने सात और शिवम ने पांच अंक बटोरे। पटना के लिए अयान ने 9 अंक लिए।

ये भी पढ़ें : पीकेएल 12 : तेलुगु टाइटंस पर जीत के बाद अब पटना पाइरेट्स को चुनौती देंगे यूपी योद्धाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here