पीकेएल 12 : टाईब्रेकर में पुनेरी पल्टन ने दिल्ली को हराया, पहुंची अंकतालिका में शीर्ष पर

0
47

चेन्नई। त्यागराज इंडोर स्टेडियम में रविवार को दबंग दिल्ली केसी और पुनेरी पल्टन के बीच खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 79वें मैच के निर्धारित समय तक 38-38 से बराबरी पर रहने क बाद फैसला टाईब्रेकर से हुआ, जिसे पल्टन ने 6-5 से जीत लिया।

इस जीत ने पल्टन को बेहतर स्कोर डिफरेंस के आधार पर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंचा दिया है। दोनों टीमों के 24-24 अंक हैं। यह पल्टन की 15 मैचों में 12वीं जीत है जबकि दिल्ली को इतने ही मैचों में तीसरी हार मिली।

टाईब्रेक का हाल- आदित्य ने सुरजीत को बाहर भेज पल्टन को 1-0 से आगे कर दिया। फिर नीरज ने स्कोर बराबर कर दिया। पल्टन के लिए पंकज ने दूसरी रेड की और स्कोर 2-1 कर दिया। दिल्ली के लिए दूसरी रेड अजिंक्य ने की लेकिन वह लपके गए। पल्टन 3-1 से आगे हो गए थे। इस बीच पल्टन के लिए अबिनेश ने अंक लेकर स्कोर 4-1 कर दिया।

इसके बाद फजल ने दिल्ली को एक अंक दिलाया। स्कोर 2-4 था। फिर मोहित ने बोनस लेकर पल्टन को 5-2 से आगे कर दिया।

दिल्ली ने एक अंक लेकर स्कोर 3-5 किया और फिर डिफेंस ने असलम को लपक लिया लेकिन उससे पहले वह बोनस लेकर पल्टन की जीत पक्की कर चुके थे। दिल्ली के लिए अंतिम रेड पर नवीन आए और एक अंक लिया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

बहरहाल, प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर चुकीं दो दिग्गज टीमों के बीच पहले हाफ में जोरदार मुकाबला हुआ। शुरुआती 20 मिनट में दिल्ली ने 21-20 की लीड ले रखी थी लेकिन पल्टन ने भी शानदार खेल दिखाते हुए मुकाबले को रोचक बनाए रखा। यह अलग बात थी कि पहले हाफ के अंत तक पल्टन के लिए सुपर टैकल आन था।

दिल्ली ने जहां इस 20 मिनट के खेल में 13 रेड अंक लिए वहीं पल्टन ने 12 अंक जुटाए। डिफेंस में दिल्ली को 4 के मुकाबले पांच अंक की लीड मिली। एक-एक मौके पर दोनों टीमों ने एक दूसरे को आलआउट किया। पल्टन के 1 के मुकाबले दो अतिरिक्त अंक मिले। ये वो अंक हैं, जो खिलाड़ी के नहीं बल्कि टीम के खाते में जुड़ते हैं।

दिल्ली के लिए अजिंक्य ने इस हाफ में 9 अंक बनाए जबकि सौरव नांदल ने डिफेंस में चार अंक लेकर प्रभावित किया। दूसरी ओर, पल्टन के लिए पंकज मोहिते ने सात अंक लिए जबकि आदित्य शिंदे को तीन औऱ मोहित गोयत के दो अंक मिले। हाफटाइम के बाद दिल्ली ने आलआउट लेकर 26-22 की लीड ले ली।

इसी दौरान अजिंक्य ने सुपर-10 और सौरव ने हाई-5 पूरा किया। आलइन के बाद दोनों टीमों के बीच बराबरी का खेल होता दिखा। यही कारण था कि दिल्ली की टीम अपनी लीड को बड़ी नहीं कर पा रही थी। हालांकि संदीप के कुछ बेहतरीन टैकल्स की बदौलत दिल्ली ने 30 मिनट की समाप्ति तक 32-26 की लीड ले ली थी।

ब्रेक के बाद दिल्ली ने अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू की और अपनी लीड 6 अंक तक पहुंचा दी। हालांकि पल्टन के कप्तान असलम ने फजल को आउट कर वापसी की मुहिम जारी रखी और इसके बाद भी लगातार अंक लेकर फासले को 3 तक पहुंचा दिया। फिर गौरव ने अजिंक्य का शिकार कर स्कोर 32-34 कर दिया।

38वें मिनट में मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया। पल्टन ने दिल्ली का पीछा करते हुए फासला 3 का किया और साथ ही दिल्ली को आलआउट की स्थिति में ले आए।

मोहित ने सौरव को आउट कर स्कोर 35-37 कर दिया और साथ ही दिल्ली आलआउट की दहलीज पर खड़ी थी और आलआउट लेकर पल्टन ने स्कोर 38-38 कर दिया। इसके बाद किसी टीम ने रिस्क नहीं लिया और इस तरह मैच टाईब्रेकर में चला गया।

ये भी पढ़ें : दिल्ली में जीत की तलाश में यूपी योद्धाज, यू मुम्बा से होगा रोमांचक मुकाबला

ये भी पढ़ेंं : पीकेएल 12 : पुनेरी पल्टन ने तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here