पीएम मोदी कल अमेठी और प्रयागराज में करेंगे रैली

0
353
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : फाइल फोटो सोशल मीडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : फाइल फोटो सोशल मीडिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार 24 फरवरी 2022 को अमेठी और प्रयागराज में विशाल रैली को संबोधित करेंगे। रैली में पीएम पहले अमेठी, सुल्तानपुर की 9 और रायबरेली जिले की सलोन विधानसभा की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे।

अमेठी, सुल्तानपुर की 9 और रायबरेली की सालोन विधानसभा की संयुक्त रैली करेंगे पीएम

उसके बाद वे प्रयागराज में होने वाली प्रतापगढ़ और प्रयागराज की 19 विधानसभाओं की विशाल संयुक्त रैली के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील करेंगे। भाजपा ने रैली के सफल आयोजन के लिए सभी जरूरी तैयारियों को पूरा कर लिया। स्थानीय स्तर पर सभी विधानसभा क्षेत्रों से मोदी जी को सुनने के लिए लोग आएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : फाइल फोटो सोशल मीडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : फाइल फोटो सोशल मीडिया

रैली की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री और रैली प्रभारी श्री अनूप गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को अमेठी के गौरीगंज विधानसभा के कौहार में होने वाली रैली में पीएम नरेंद्र मोदी जी अमेठी के तिलोई, गौरीगंज, जगदीशपुर और अमेठी, सुल्तानपुर की इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लंभुआ और कादीपुर तथा रायबरेली जिले की सलोन विधानसभाओं के कार्यकर्ता, बीजेपी समर्थक और आम जन मोदी जी को सुनने के लिए आएंगे।

मीडिया, सोशल मीडिया पर प्रसारण के माध्यम से जुड़ेंगे प्रदेशभर के लोग

वहीं प्रयागराज की फाफामऊ विधानसभा स्थित जय गुरुदेव परिसर बेला कछार में होने वाली रैली में फाफामऊ, सोरांव, फूलपुर, प्रतापपुर, मेजा, हंडिया, करछना, पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी, कोरांव और बारा तथा प्रतापगढ़ की रामपुर खास, बाबागंज, कुंडा, विश्वनाथगंज, पट्टी, रानीगंज और प्रतापगढ़ सदर विधानसभाओं के कार्यकर्ता, बीजेपी समर्थक और आम जन मोदी जी को सुनने के लिए आएंगे।

ये भी पढ़े : राजनाथ सिंह को पहले से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने की उम्मीद 

जहां कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। पीएम के सभी कार्यक्रमों का प्रसारण सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी किया जाएगा। प्रदेश भर से कार्यकर्ता और आमजन भी उन्हें विभिन्न माध्यमों से सुन सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here