यूपी के 167 खिलाड़ियों को खेलो इंडिया स्कीम के तहत पाकेट एलाउंस

0
300
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया

लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने खेलो इंडिया एथलीटों को बेहतर सुविधा देने के मकसद से कुल 7.22 करोड़ रुपए की  राशि पाकेट एलाउंस के रुप में जारी की। यह राशि इस साल जनवरी से लेकर मार्च तक के लिए कुल 21 खेलों के लिए 2509 खेलो इंडिया एथलीटको एलाट हुई है।

साई ने पूरे देश में 2509 खेलो इंडिया खिलाड़ियो को जारी किए 7.22 करोड़ रूपये

इन खिलाड़ियों में उत्तर प्रदेश के 167 खिलाड़ी भी है। इस बारे में साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत के अनुसार मान्यता प्राप्त एकेडमीज के हास्टल में रहकर ट्रेनिंग करने वाले खिलाड़ियों को खेलो इंडिया वार्षिक स्कालरशिप स्कीम के तहत 6.28 लाख की राशि एलाट है जिसमें 1.20 लाख पाकेट एलाउंस भी है।

ये भी पढ़े : प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी 5-0 की एकतरफा जीत से चैंपियन

इसमें पाकेट एलाउंस की राशि सीधे एथलीट के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई जबकि बाकी की राशि खिलाड़ी की खेलो इंडिया अकादमी में ट्रेनिंग, खाने, रहने और शिक्षा पर व्यय की गई। खेलो इंडिया प्रतिभा विकास योजना के तहत इसमें खिलाडिय़ों के घर तक की यात्रा करने, खान-पान व अन्य खर्चे भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here