लखनऊ। मैन ऑफ द मैच प्रखर त्रिपाठी (नाबाद 79) व दर्शील श्रीवास्तव (41) की दमदार पारी से द्रोण क्रिकेट अकादमी ने प्रथम एलएन मिश्रा स्मारक अंडर-16 क्रिकेट लीग के मैच में लखनऊ हंटर्ज क्लब को सात विकेट से पराजित किया। दिन के दूसरे मैच में पार्थ क्रिकेट अकादमी ने विजन क्लब को 7 विकेट से हराया।
प्रथम एलएन मिश्रा स्मारक अंडर-16 क्रिकेट लीग
आर्यवर्त क्रिकेट मैदान पर लखनऊ हंटर्ज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर बनाया। टीम से कृष्ण मौर्या (30), अर्शलान (24) और प्रियांशु शर्मा (नाबाद 26) ही टिक कर खेल सके। द्रोण अकादमी से दिव्यांश त्रिपाठी को तीन विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए द्रोण क्रिकेट अकादमी ने 32.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज प्रखर त्रिपाठी (नाबाद 79 रन, 110 गेंद, 9 चौके, दो छक्के) ने नाबाद अर्धशतक जड़ा जबकि दर्शील श्रीवास्तव (41 रन, 28 गेंद, 6 चौके, एक छक्का) ने भी आतिशी पारी खेली।
पार्थ अकादमी की जीत में चमके आदर्श
क्रिएटर्स क्रिकेट ग्राउंड पर पार्थ क्रिकेट अकादमी ने मैन ऑफ द मैच आदर्श राय (दो विकेट, नाबाद 24 रन) के आलराउंड प्रदर्शन से विजन क्लब को सात विकेट से हराया। विजन क्लब ने 30 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 123 रन का स्कोर बनाया। आर्यन मिश्रा ने सर्वाधिक 26 रन बनाए।
पार्थ क्रिकेट अकादमी से अंशुल ने तीन जबकि उन्नति शुक्ला व आदर्श राय ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में पार्थ क्रिकेट अकादमी ने 19.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी 124 रन बना लिए। अंशेंद्र (50 रन, 51 गेंद, 6 चौके) व शाश्वत (27) ने पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की।
ये भी पढ़े : एसएमआर क्लब की जीत में सम्राट ने झटके सात विकेट
आदर्श राय ने 17 गेंदों पर 5 चौको से नाबाद 24 रन की पारी खेली। दूसरी ओर एनईआर स्टेडियम पर शाकुंभरी क्लब व यूनिटी क्लब के बीच मैच खेला जाना था लेकिन यूनिटी क्लब के सुबह 10:30 बजे तक ग्राउंड पर न आने के चलते शाकुंभरी क्लब को वॉकओवर मिला।