लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को जनपद अमरोहा में प्रत्याशी राजीव तरारा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर खूब हमला बोला। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको अब जनता 14 तारीख को वैक्सीन लगाएगी।
अमरोहा, मुरादाबाद, संभल विधानसभा में प्रत्याशियों के समर्थन में की जनसभाएं
उन्होंने जनता से कहा समाजवादी पार्टी को आप बूस्टर डोज देने का काम करियेगा। अमर सिंह डिग्री कॉलेज धनौरा शेरपुर रोड पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी की जनता 10 मार्च को समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर समाप्तवादी बना देगी।
उन्होंने सवाल किया कि बहुजन समाज पार्टी को कोई पूछ रहा है क्या ? कहा, कांग्रेस के पास फोटो खिंचाने वाला कोई मिल नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा विकास नहीं कर सकते केवल अपना निजि स्वार्थ सिद्ध कर सकते हैं। सत्ता प्राप्त हो जाती है तो जनता को भूल जाने का काम करते हैं।
भाजपा को वोट देने से गरीब को मकान मिल जाएगा
डिप्टी सीएम ने शुक्रवार को प्रकाशवीर शास्त्री इण्टर कॉलेज, रहेरा हसनपुर, अमरोहा में विधान सभा हसनपुर में सार्वजनिक सभा को सम्बोधित किया। जिसमें प्रत्याशी महेन्द्र खड़गवंशी को जनता से भारी मतों से जिताने की अपील की। इसके बाद संभल में चंदौसी विधानसभा में श्रीमती गुलाबी देवी और मुरादाबाद विधानसभा में प्रत्याशी रितेश गुप्ता के समर्थन में भी जनसभा को सम्बोधित किया।
उन्होंने जनसभाओं में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे पास आप सबकी ताकत है। उन्होंने जनता से कहा कि कमल के फूल का बटन दबाओगे तो यूपी के 24 करोड़ की जनता की सुरक्षा की गारंटी हो जाएगी। एक कमल के फूल का बटन दबाने से गरीब को मकान मिल जाएगा।
रामलीला ग्राउंड में मुरादाबाद नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री रितेश गुप्ता जी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर कहा कि आप सभी के उत्साह एवं जोश को देखकर मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि 10 मार्च को भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतकर फिर सरकार बनने जा रही है। pic.twitter.com/QheirFmkJx
— Keshav Prasad Maurya (मोदी का परिवार) (@kpmaurya1) February 11, 2022
एक बीमार व्यक्ति को उसके इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा। 10 मार्च को जब दूसरी पारी यूपी में शुरू होगी। सिंचाई के लिए आपको बिजली का बिल नहीं देना होगा। वो भाजपा की सरकार देगी। प्रतिभाशाली बच्चियों को एक स्कूटी फ्री देने का काम किया जाएगा। 60 वर्ष से अधिक महिलाएं यूपी में कहीं भी आने जाने के लिए परिवहन सेवा में आने-जाने का किराया नहीं देना पड़ेगा।
अब जनता ही अखिलेश यादव को लगाएगी वैक्सीन
उन्होंने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज सपा नेता के खेत में दलित बेटी का शव बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि जब उस बेटी की मां अखिलेश की गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी तब उन्होंने उस मां की बात नहीं सुनी थी और सपा नेता का संरक्षण कर रहे थे।
ये भी पढ़े : भाजपा का संकल्प पत्र : हर परिवार में न्यूनतम एक रोजगार या स्वरोजगार का वादा
उन्होंने कहा नई सपा में सपाइयों का हर घिनौना अपराध आप माफ करोगे। डिप्टी सीएम ने इस घटना पर अखिलेश यादव को चेतावनी देते हुए कहा कहा हमारी सरकार आने पर जांच कराकर दोषी को दंड, पीड़ित को न्याय दिलाने मैं आपको आश्वासन देकर जा रहा हूं।
ये भी पढ़े : बच्चों के और अपने भविष्य के बारे में पहले सोचे, फिर करें वोट : प्रियंका गांधी
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम “सबका साथ सबका विकास करते हैं”। उन्होंने जनता से अपील की कि हमने भेदभाव नहीं किया है आप भी भेदभाव मत करियेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दंगे नहीं हो रहे हैं तो हिन्दू ही सुरक्षित नहीं है मुसलमान भी सुरक्षित है।