लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) की टीमों के लिए लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी स्टेट अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार का दिन मिश्रित सफलता का रहा।
पहले मैच में सीएएल रेड ने मैन ऑफ द मैच प्रियांशु श्रीवास्तव (नाबाद 87) व हिमांशु शर्मा (54) के अर्धशतकों से केसीए कानपुर को 77 रन से हराया। दूसरे मैच में रामपुर ने सीएएल यलो को 50 रन से हराया।
लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी स्टेट अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट
सीएसडी सहारा गोमतीनगर के मैदान पर सीएएल रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 254 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज हिमांशु शर्मा (54 रन, 63 गेंद, 7 चौके) व अजीत वर्मा (34 रन, 25 गेंद, 7 चौके) ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई।
इसके बाद प्रियांशु श्रीवास्तव (87 रन, 55 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के) ने आतिशी अर्धशतक जड़ा। केसीए कानपुर से शिवम दीक्षित को दो विकेट मिले।
जवाब में केसीए कानपुर 34 ओवर में 177 रन ही बना सका। समन्वय दीक्षित (43), शुभम चौधरी (42) व सागर शर्मा (31) ही टिक कर खेल सके लेकिन टीम लक्ष्य से 77 रन दूर रह गयी। सीएएल रेड से आकर्ष श्रीवास्तव, साहब युवराज सिंह व विकास सिंह को दो-दो विकेट मिले।
रामपुर की 50 रन से जीत
सहारा स्टेट मैदान पर रामपुर ने सीएएल यलो को 50 रन से पराजित किया। रामपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 217 रन बनाए। टीम से जयवीर (60 रन, 43 गेंद, 6 चौके, दो छक्के) ने अर्धशतक जड़ा। पार्थ जैन ने 41, कार्तिक सिंह ने 31, हर्षित ने 32 व प्रियांशु गौतम ने 17 रन जोड़े।
ये भी पढ़े : शशांक की शानदार पारी से कौशांबी को मिली जीत
सीएएल यलो से मुबस्सिर इस्लाम ने चार विकेट हासिल किए। मो.फैसल व सत्यम यादव को दो-दो विकेट मिले। जवाब में सीएएल यलो 28.1 ओवर में 167 रन ही बना सका।
मुबस्सिर इस्लाम ने सर्वाधिक 46 रन बनाए जबकि सत्यम यादव ने 31 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। रामपुर से सिद्धार्थ जैन को 3 जबकि मैन ऑफ द मैच प्रियांशु गौतम, कुणाल चौधरी व हर्षित सेठी को दो-दो विकेट मिले।