नोएडा : प्रो रेसलिंग लीग 2026 के मैच 9 में महाराष्ट्र केसरी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के हाफ वेस्टेज पर यूपी डोमिनेटर्स के खिलाफ 3–2 की करीबी बढ़त हासिल कर ली।
तालिका में शीर्ष पर रहते हुए तीन में से दो मुकाबले जीतकर उतरी यूपी डोमिनेटर्स ने मजबूत शुरुआत की, लेकिन महाराष्ट्र केसरी ने लगातार तीन जीत दर्ज कर मुकाबले की दिशा अपने पक्ष में मोड़ दी।
यूपी डोमिनेटर्स ने 86 किग्रा पुरुष वर्ग में बढ़त बनाई, जहां मिखाइलोववासिल ने अमित के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए शुरुआती दबाव को झेलने के बाद लगातार टेकडाउन और टर्न-एंड-एक्सपोज़र मूव्स के जरिए 15–3 से जीत दर्ज की।
इसके बाद 57 किग्रा महिला वर्ग में अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियन तपस्या गहलावत ने मनीषा भनवाला के खिलाफ दमदार वापसी करते हुए टीम की बढ़त दोगुनी कर दी। पावर मिनट के दौरान निर्णायक टेकडाउन और टर्न के साथ गहलावत ने हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 12–9 से जीत हासिल की।
महाराष्ट्र केसरी को कप्तान रॉबर्ट बारान ने हेवीवेट वर्ग में वापसी दिलाई। बारान ने मुकाबले पर नियंत्रण बनाए रखते हुए समय पर टेकडाउन और अंतिम चरण में निर्णायक एक्सपोज़र के जरिए जसपूरण सिंह को 10–2 से हराकर टीम का खाता खोला।
इसके बाद 74 किग्रा पुरुषवर्ग में यश ने धैर्य पूर्ण प्रदर्शन करते हुए पुश-आउट्स और एक्टिविटी पॉइंट्स का फायदा उठाया और अंतिम क्षणों में टेकडाउन लगाकर 5–2 से जीत दर्ज की, जिससे स्कोर 2–2 से बराबर हो गया।
65 किग्रा पुरुष वर्ग में महाराष्ट्रकेसरी ने पहली बार बढ़त बनाई। तेवान्यानवाज़गन ने विशाल कालीरमन के खिलाफ कड़े मुकाबले में पहले साफ टेकडाउन के साथ बढ़त ली, दूसरे पीरियड में रमन की वापसी का जवाब दिया और अंत में निर्णायक टेकडाउन के साथ 4–3 से जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें : पीडब्ल्यूएल के जरिए कुश्ती को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का रोडमैप
ये भी पढ़ें : रोमांच चरम पर, पंजाब रॉयल्स ने टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स को 6–3 से दी मात













