पीडब्ल्यूएल 2026 : 4–1 से पिछड़ने के बाद ज़बरदस्त वापसी, यूपी डोमिनेटर्स शीर्ष पर

0
66

नोएडा : यूपी डोमिनेटर्स ने 4–1 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए दिल्ली दंगल वॉरियर्स को 5–4 से हराकर प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) 2026 के मैच 7 में शानदार जीत दर्ज की।

नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने अनास्तासिया अल्पीयेवा और कप्तान सुजीत कलकल के दमदार प्रदर्शन की बदौलत मजबूत शुरुआत की, लेकिन अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियन तपस्या गहलावत, कप्तान निशा दहिया और अंतिम मुकाबले में दो बार की वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक विजेता अंतिम पंघल की शानदार कुश्ती ने मुकाबले का रुख पूरी तरह पलट दिया।

तपस्या गहलावत को शानदार वापसी की शुरुआत करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि दिल्ली दंगल वॉरियर्स की अनास्तासिया अल्पीयेवा को उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए फाइटर ऑफ द मैच सम्मान मिला।

पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी डोमिनेटर्स की कप्तान निशा दहिया ने कहा, “आज का मुकाबला काफी कठिन था क्योंकि मेरी प्रतिद्वंद्वी 62 किग्रा वर्ग की हालिया राष्ट्रीय चैंपियन हैं। मुकाबला बेहद करीबी रहा और मैंने अपना 100 प्रतिशत दिया।

मुझे लगता है कि मैं अपनी गलतियों पर काम करके और बेहतर प्रदर्शन कर सकती हूं। छोटी-मोटी चोटें इस खेल का हिस्सा हैं। टीम के तौर पर हम आने वाले मैचों में अपनी गलतियों को सुधारने और अपनी रणनीति पर टिके रहने पर ध्यान देंगे।”

दिल्ली दंगल वॉरियर्स के कप्तान सुजीत कलकल ने कहा, “भले ही नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर यह मेरे लिए अच्छा दिन रहा और मैं सबसे ज्यादा अंक जुटाने में सफल रहा। मेरे प्रतिद्वंद्वी भारत के सर्वश्रेष्ठ पहलवानों में से एक थे, इसलिए जीत-हार खेल का हिस्सा है।

अब हमारा पूरा ध्यान 27 तारीख को मुंबई के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर है, जहां हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।”

दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने 86 किग्रा पुरुष वर्ग में शुरुआती बढ़त बनाई, जहां वफाईपौर हादी बख्तियार ने प्रभावी पार टेरे कुश्ती का प्रदर्शन करते हुए मायखाइलोव वासिल को 7–4 से हराया। पहले पीरियड में बनाई गई बढ़त को उन्होंने अंत तक बनाए रखा।

76 किग्रा महिला वर्ग में अनास्तासिया अल्पीयेवा ने शुरुआती टैकडाउन गंवाने के बाद शानदार वापसी की और ओजो डामोला हन्ना को 11–2 से मात दी। मुकाबले के अंतिम चरण में उनके टैकडाउन और टर्न ने निर्णायक भूमिका निभाई।

74 किग्रा पुरुष वर्ग में दिल्ली की लय बरकरार रही, जहां अजरबैजान के तुरान बायरामोव ने धैर्यपूर्ण और अनुशासित कुश्ती का प्रदर्शन करते हुए अभिमन्यु मंडवाल को 3–0 से हराया और दिल्ली को 3–0 की बढ़त दिलाई।

यूपी को पहला अंक 57 किग्रा महिला वर्ग में तपस्या गहलावत के जरिए मिला। अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियन तपस्या ने संयमित प्रदर्शन करते हुए 8–2 से जीत दर्ज की और टीम को मुकाबले में वापस लाया।

65 किग्रा पुरुष वर्ग में दिल्ली के कप्तान और अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियन सुजीत कलकल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने विशाल काली रामन को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराते हुए दिल्ली की बढ़त 4–1 कर दी।

मैच का टर्निंग पॉइंट 57 किग्रा पुरुष वर्ग में आया, जहां राहुल देशवाल ने शुरुआती पुश-आउट के बाद जोरदार वापसी करते हुए शुभम कौशिक को 8–5 से हराया और यूपी की उम्मीदें जिंदा रखीं।

हेवीवेट मुकाबले में जसपूरन सिंह ने केंद्र पर नियंत्रण बनाए रखते हुए रोनक को 3–1 से हराया और अंतर को एक अंक तक कम कर दिया।

इसके बाद 62 किग्रा महिला वर्ग में कप्तान निशा दहिया ने दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंजली को 9–5 से हराया और स्कोर 4–4 से बराबर कर दिया।

निर्णायक 53 किग्रा महिला मुकाबले में ओलंपियन अंतिम पंघाल ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए साफ टैकडाउन लगाए और अंतिम चरण में हाई-वैल्यू टैकडाउन व एक्सपोजर के जरिए तकनीकी श्रेष्ठता से मुकाबला समाप्त किया।

इस जीत के साथ यूपी डोमिनेटर्स ने शानदार वापसी पूरी की, पूरे दो अंक हासिल किए और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए। पीडब्ल्यूएल 2026 के दिन 6 में, पंजाब रॉयल्स का मुकाबला कोलकाता के टाइगर्स से नोएडा इंडोर स्टेडियम में शाम 8:00 बजे से होगा।

ये भी पढ़ें : पीडब्ल्यूएल 2026: दिल्ली का दबदबा, यूपी डॉमिनेटर्स बैकफुट पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here