रचित और जान्हवी बने मिस्टर व मिस एसकेडी, समारोह में उल्लास

0
41

श्री कृष्ण दत्त अकादमी (डिग्री कॉलेज) में गुरुवार को बी.एड., डी.एल.एड., बी.कॉम. और बी.एससी. के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मनीष सिंह (निदेशक, एस.के.डी. ग्रुप), निशा सिंह (उप निदेशिका), नवीन कुलश्रेष्ठ (सहायक निदेशक, उच्च शिक्षा) एवं कुसुम बत्रा (सहायक निदेशिका) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

श्री कृष्ण दत्त अकादमी में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को दी गई भावभीनी विदाई

अपने प्रेरणादायक संबोधन में निदेशक मनीष सिंह ने विद्यार्थियों से कहा, “एस.के.डी. के द्वार आपके लिए सदैव खुले रहेंगे। हम हमेशा आपके साथ हैं।”

उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे संस्था में अर्जित मूल्यों और अनुशासन को आगे भी अपने जीवन में बनाए रखें। उन्होंने यह भी कहा कि सफलता के लिए निरंतर सीखना, ईमानदारी और संकल्प सबसे महत्वपूर्ण हैं।

समारोह के दौरान शैक्षणिक, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, यादगार पलों की साझेदारी और भावुक क्षणों ने इस दिन को बेहद खास बनाया।

कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि के रूप में श्री कृष्ण दत्त डिग्री कॉलेज के मिस्टर रचित साहू एवं मिस जान्हवी तिवारी का चयन एवं सम्मान किया गया, जिसने समारोह को गर्व और उल्लास से भर दिया। यह दिन ढेरों मीठी यादों, शुभकामनाओं और भावभीने विदाई संदेशों के साथ सम्पन्न हुआ।

ये भी पढ़ें : कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाड़ियों से मिले एसकेडी एकेडमी के स्टूडेंट्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here