‘रेड-2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। एक बार फिर से ‘अमय पटनायक’ काला धन जमा करने वाले सत्ताधारी के खिलाफ मोर्चा खोलते नजर आएंगे। ट्रेलर में अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली।
ट्रेलर को साझा करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन लिखा, “एक तरफ सत्ता, दूसरी तरफ सच। ये रेड अब और बड़ी हो चुकी है।” ट्रेलर में ‘अंदर शस्त्रधारी देख रहे हो, बाहर सरकारी कर्मचारी देख रहे हो’, ‘किसने कहा कि मैं पांडव हूं, मैं तो पूरी महाभारत हूं’ जैसे दमदार डायलॉग सुनने को मिले।
Ek taraf satta, dusri taraf sach – Yeh RAID ab aur badi ho chuki hai. 💵💥#Raid2 Trailer out now.
🔗: https://t.co/9cZT1rh8IBKnocking in cinemas on 1st May, 2025. @Riteishd @Vaaniofficial #RajatKapoor #SaurabhShukla #SupriyaPathak @amit_sial #TarunGahlot @rajkumar_rkg… pic.twitter.com/JKeCJh4Gom
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 8, 2025
‘अमय पटनायक’ 75वां छापा ‘दादा भाई’ के घर में मारने पहुंचे। फिल्म में रितेश देशमुख एक प्रभावशाली राजनेता के रूप में एकदम अलग तरह के किरदार में हैं। वहीं, अजय देवगन फिर से ईमानदार ऑफिसर के रूप में छाने को तैयार हैं। दादा भाई अपनी चालें चलते हैं। वहीं, उन्हें विफल करने में जुटे निडर आईआरएस अधिकारी पटनायक की हिम्मत इस बार और भी बढ़ती दिखी।
इस बार वह 4,200 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले को सुलझाते नजर आएंगे। निर्माताओं ने हाल ही में बताया कि फिल्म सिनेमाघरों में 1 मई को रिलीज होगी। फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख के अलावा वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं।
2018 में आई ‘रेड’ के सीक्वल ‘रेड 2’ की आधिकारिक घोषणा निर्माताओं ने अप्रैल 2020 में की थी, जिसका प्री-प्रोडक्शन अगस्त 2022 में शुरू हुआ था।
ये भी पढ़े : ‘रेड 2’ का टीजर जारी, वाणी, रितेश और अजय की तिकड़ी नजर आएगी