लखनऊ। लखनऊ के राजेश कुमार श्रीवास्तव ने सुनीता वर्मा मेमोरियल ओपन शतरंज टूर्नामेंट की विजेता ट्राफी शीर्ष स्थान पर रहते हुए अपने नाम कर ली। राजेश कुमार श्रीवास्तव ने सात राउंड के टूर्नामेंट में सर्वाधिक 6.5 अंक हासिल किये और एकमात्र ड्रा लखनऊ के आंचल रस्तोगी के खिलाफ खेला।
वेटरन कमर नईम अव्वल, सान्या पाण्डेय को शीर्ष महिला ट्रॉफी
शतरंज क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्ल्यू-लखनऊ) के तत्वावधान में शहर के एक होटल में आयोजित इस टूर्नामेंट में आधे अंक से पिछड़े आरिफ अली को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
वही तीसरे स्थान पर रहे शाहजहाँपुर के पंद्रह वर्षीय आयुष सक्सेना ने लखनऊ के दिग्गज पृथ्वी सिंह को हराकर और पवन बाथम के साथ ड्रॉ खेल कर सभी को हैरान कर दिया। आयुष सक्सेना, पवन बाथम, शिवम पाण्डेय, राजेंद्र कुमार सभी को 5.5 अंक मिले लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमशः तीसरे से छठे पायदान पर रहे।
ये भी पढ़ें : समीर ने शानदार प्रदर्शन से जीता सीसीबीडब्ल्यू गणतंत्र दिवस शतरंज टूर्नामेंट
टूर्नामेंट के वेटरन वर्ग में बहराइच के कमर नईम 5.5 के साथ अव्वल रहे। कानपुर के बालगोविंद अवस्थी और लखनऊ के सईद अहमद के 5-5 अंक रहे लेकिन टाईब्रेकर के चलते बालगोविंद दूसरे लखनऊ के सईद अहमद तीसरे स्थान पर रहे। टूर्नामेंट में रायबरेली की सान्या पाण्डेय ने 4 अंक जुटाकर शीर्ष महिला ट्रॉफी अपने नाम की।
समापन समारोह में अवध आईटीआई की प्रिंसिपल अग्निशिखा वर्मा ने पुरस्कार वितरित किये। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों के बीच 50,000 रुपए के नकद पुरस्कार के अलावा 20 से अधिक ट्राफियां प्रदान कीं।
टूर्नामेंट के अंतिम परिणाम
- प्रथम :- राजेश कुमार श्रीवास्तव (लखनऊ) 6.5 अंक, द्वितीय :- आरिफ अली (लखनऊ) 6 अंक, तीसरा-छठा:- आयुष सक्सेना (शाहजहांपुर), पवन बाथम, शिवम पाण्डेय, राजेंद्र कुमार (सभी लखनऊ) प्रत्येक को 5.5 अंक
- अंडर-13 आयु वर्ग :- प्रथम- द्वितीय : दिव्य गिरि, शुभ श्रीवास्तव (लखनऊ) दोनों को 3.5 अंक, तृतीय : लक्ष्य निगम (लखनऊ) 2.5 अंक
- अंडर-15 आयु वर्ग : – प्रथम : अभीष्ठ खरे (लखनऊ) 4.5 अंक, द्वितीय : आदित्य सक्सेना (लखनऊ) 4 अंक, तृतीय : आरोही यादव (बमरौली) 3.5 अंक
- अंडर-9 आयु वर्ग : – प्रथम : हेरंब उपाध्याय (नोएडा) 4 अंक, द्वितीय : मोहम्मद इस्माइल सिद्दीकी (प्रयागराज) 3.5 अंक, तृतीय : सात्विक आनंद (प्रयागराज) 3 अंक।