राम गोपाल वर्मा की लेस्बियन पर बनी फिल्म ’डैंजरर्स:खतरा’ 8 अप्रैल को होगी रिलीज

0
306

भारत में पहली बार लेस्बियन लव स्टोरी पर बनी राम गोपाल वर्मा की मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म डेंजरस :खतरा आखिरकार 8 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं।

अपने बोल्ड सब्जेक्ट और महिला समलैंगिक प्रेम कहानी को लेकर फिल्म सेंसर बोर्ड से पास होने के इंतजार में थी और फिर ’ A’ सर्टिफिकेट के साथ इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास किया।

सेंसर बोर्ड से A सर्टिफिकेट के साथ मिली हरी झंडी 

राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर के जरिए फिल्म की पोस्टर पर रिलीज डेट सांझा कर खुशी जताई हैं। हाल ही में अपने इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने कहा था कि “हमने बहुत ज्यादा ‘खतरा: डेंजरस’ के सेंसर से गुजरने की उम्मीद नहीं की थी क्योंकि यह दो महिलाओं के बीच एक प्रेम कहानी है।

धारा 377 के निरस्त होने पर समलैंगिक संबंधों को वैध कर दिया गया है। डेंजरस :खतरा पहली भारतीय लेस्बियन फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलने पर मैं काफी खुश हु , अगर इसे A सर्टिफिकेट नही मिलता तो मैं बहुत निराश होता”।

फिल्म की कहानी दो औरतों के बीच प्यार और उनके समलैंगिक रिश्तों पर आधारित हैं। जो इस पुरुष प्रधान समाज से असंतुष्ट होकर एक दूसरे की तरफ आकर्षित होती हैं। इस क्राइम थ्रिलर –ड्रामा फिल्म में काफी बोल्ड और इंटिमेट सीन शूट हुए हैं । फिल्म में साउथ फिल्मों की हॉट सायरन अप्सरा रानी और नैना गांगुली लीड किरदार में हैं।

ये भी पढ़े : स्वरण और कंवलजीत का दिल छू लेने वाला सफर देखिए ‘स्वरण घर’ में

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here