Ramayana Introduction Video: विजुअल्स- स्टारकास्ट ने जीता फैंस का दिल

0
60
Namit Malhotra (@iamnamitmalhotra)

बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ का फर्स्ट लुक वीडियो आखिरकार दर्शकों के सामने आ गया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता और यश रावण के किरदार में नजर आएंगे।

Namit Malhotra (@iamnamitmalhotra)

जैसे ही फिल्म का इंट्रोडक्शन वीडियो रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई और फैंस ने फिल्म के विजुअल्स और स्टारकास्ट की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए।

3 जुलाई के दिन 3 मिनट का इंट्रोडक्शन वीडियो रिलीज किया गया है। ये वीडियो बड़ी-बड़ी फिल्मों के ट्रेलर जैसा ही है। इस वीडियो में रामायण की कहानी के कुछ बेहद खूबसूरत और भव्य दृश्य दिखाए गए हैं, जिनमें रणबीर कपूर और साई पल्लवी की केमिस्ट्री, यश का दमदार लुक और शानदार वीएफएक्स भी है।

स्टारकास्ट

रणबीर कपूर: भगवान राम

साई पल्लवी: माता सीता

यश: रावण

सनी देओल : हनुमान

रवि दुबे: लक्ष्मण

https://www.instagram.com/iamnamitmalhotra/reel/DLotVrjPbYs/?hl=en

फिल्म की पहली झलक आते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर #JaiShriRam ट्रेंड करना शुरू कर दिया। लोग रणबीर कपूर के लुक, साई पल्लवी की मासूमियत और यश के रावण अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों का बोलना है कि वे ये वीडियो देखकर इमोशनल हो गए हैं। बता दें, ‘रामायण’ दिवाली 2026 पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़े : ‘रामायण’ पार्ट -1 की शूटिंग खत्म: रणबीर कपूर और रवि दुबे की स्पेशल बॉन्डिंग

ये भी पढ़े : सिनेमाघरों में दो पार्ट में दस्तक देगी नितेश तिवारी निर्देशित रामायण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here