आलिया-कंगना के पुराने विवाद पर रणदीप हुड्डा ने साझा किए अपने विचार

0
57
साभार : गूगल

बॉलीवुड के दमदार अभिनेता रणदीप हुड्डा अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ को लेकर खबरों में हैं। सनी देओल स्टारर इस फिल्म में रणदीप की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है।

बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच ‘जाट’ एक्टर रणदीप हुड्डा का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में एक्टर कंगना रनौत और आलिया भट्ट को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में रणदीप हुड्डा ने शुभंकर मिश्रा संग इंटरव्यू के दौरान कई सारे मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस दौरान उनसे आलिया और कंगना के बीच पुराने विवाद को लेकर सवाल किया गया।

बता दें कि 2020 में कंगना ने गली बॉय में आलिया की एक्टिंग को “औसत दर्जे का” कहकर उनकी आलोचना की थी। इसके बाद रणदीप ने आलिया का बचाव करते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘उन्हें खुशी है कि उन्होंने बहुत ही कम अभिनेताओं और दूसरों की राय को अपने काम को प्रभावित नहीं करने दिया।’

इंडस्ट्री में मेरे साथ भी नाइंसाफी हुई है, लेकिन मैंने कभी अपनी डिग्निटी नहीं छोड़ी। वो ट्वीट बस एक तरीके से एक स्टैंड लेने जैसा था।’

Randeep Hooda
@RandeepHooda

इंटरव्यू के दौरान रणदीप ने बिना किसी हिचकिचाहट के स्वीकार किया, ‘क्योंकि वो (कंगना रनौत) आलिया को बहुत टारगेट कर रही थी।’ उन्होंने स्पष्ट किया कि कंगना की आलिया से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है – न कभी थी, न कभी होगी। मुझे लगा कि आलिया को बार-बार निशाना बनाना ठीक नहीं। कंगना बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं, लेकिन दूसरों को नीचा दिखाने वाली बातें उन्हें नहीं करनी चाहिए। ये सब बातें उन्हें शोभा नहीं देतीं।’

रणदीप ने इसी इंटरव्यू में कंगना रनौत की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘कंगना अच्छी अभिनेत्री हैं।  मेरी उनके साथ कोई दुश्मनी नहीं है, और वह उनके टैलेंट की इज्जत करते हैं।’

फिल्म जाट को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसेंड्रा, सनी देओल, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू सहित कई अन्य एक्टर्स दिखाई देंगे। जाट का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here