Ranji Trophy Day 3 : हरियाणा के खिलाफ यूपी के 6 विकेट पर 267 रन

0
38

लखनऊ। कप्तान आर्यन जुयाल (नाबाद 118) और रिकू सिंह (89) रन से उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-सी मैच मुकाबले के तीसरे दिन रविवार को हरियाणा के खिलाफ अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 267 रन बनाये।

इस तरह से उत्तर प्रदेश हरियाणा से 186 रन पीछे है और उसके चार विकेट शेष है। इससे पूर्व हिमांशु राणा (114) के बाद धीरु सिंह (103) के शतकीय प्रहार और सातवें विकेट के लिये सुमित कुमार (61) के साथ 113 रन की साझेदारी से हरियाणा ने अपनी पहली पारी में 453 रन बनाया।

स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट ग्राउंड पर सुबह के सत्र में युजवेंद्र चहल (48) के रूप में आज हरियाणा की पारी का आखिरी विकेट गिरा जिन्हें शिवम शर्मा ने बोल्ड किया।

आसान दिख रही पिच पर मेजबान टीम का लक्ष्य हरियाणा की पहली पारी के स्कोर को पार करने का होगा जिससे वह तीन अंक सुरक्षित कर सके।

दो दिन से ज्यादा के खेल में एक पारी खत्म हुआ, जिसको देखते हुए मैच फिलहाल ड्रा की ओर झुकता दिख रहा है। शनिवार को यूपी के गेंदबाजों को पूरे दिन के खेल में सिर्फ तीन विकेट मिले थे। उत्तर प्रदेश की तरफ से शिवम शर्मा ने 4 विकेट, विपुराज निगम ने 3 विकेट और यश दयाल ले 2 विकेट झटके।

हरियाणा के 453 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश का आगाज काफी खराब रहा और 31 रन के स्कोर पर स्वास्तिक चिकारा के रूप में उत्तर प्रदेश की टीम को पहला झटका लगा।

स्वास्तिक चिकारा को अमन कुमार ने धीरू सिंह के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। उन्होंने 19 गेंदों पर 21 रन का योगदान दिया। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये प्रियम गर्ग सिर्फ तीन रन का ही योगदान दे सके और 35 रन के स्कोर पर यूपी को दूसरा सबसे बड़ा झटका लगा। प्रियम गर्ग का विकेट हर्षल पटेल को मिला।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये सिद्धार्थ यादव भी कुछ खास नहीं कर सके और हर्षल पटेल ने उनको पगबाधा कर यूपी को तीसरा झटका दिया। सिद्धार्थ यादव सिर्फ छह रन ही बना सके और इस तरह से यूपी की टीम तीन विकेट पर 43 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी, रिंकू सिंह ने यूपी की पारी को मजबूती दी और कप्तान आर्यन जुयाल के साथ मिलकर यूपी की पारी को फिर से पटरी पर ला दिया।

ये भी पढ़ें : Ranji Trophy : धीरू के शतक से हरियाणा की पकड़ मजबूत, 9 विकेट पर 431 रन

दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 162 रन की अहम साझेदारी कर यूपी को बड़ी राहत दी। हालांकि जब टीम का स्कोर 205 था तब रिंकू सिंह ने आर्यन जुयाल का साथ छोड़ दिया। रिंकू सिंह  जयंत यादव की गेंद पर हिमांशु राणा के हाथों कैच आउट हुए।

रिंकू ने 110 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के से 89 रन की पारी खेली। कप्तान आर्यन जुयाल ने 196 गेंदों पर नाबाद 118 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है।

कप्तान आर्यन जुयाल ने 13 चौके व एक छक्के लगाए हैं और एक छोर को मजबूती से संभाले रखा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक यूपी ने छह विकेट पर 267 रन बनाये हैं। आर्यन जुयाल के साथ शिवम शर्मा (नाबाद 18) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here