नॉकआउट की आखिरी उम्मीद, रणजी में दो जीत की तलाश में उतरेगी यूपी

0
53

अभी तक उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सत्र निराशाजनक रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन के बावजूद क्वार्टर फाइनल में बाहर हुई यूपी अब रणजी ट्रॉफी के बचे हुए दो मुकाबलों में हर हाल में जीतने के इरादे से मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है।

यूपी को अपने शेष दो मुकाबले लखनऊ और नागपुर में खेलने हैं। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाले अहम मैच से पहले उत्तर प्रदेश टीम मंगलवार को अभ्यास के लिए मैदान में उतरी। सर्द हवाओं और चटकती धूप के बीच खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया।

अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजों ने नेट्स में लंबे समय तक बल्लेबाजी कर लय हासिल करने की कोशिश की, वहीं गेंदबाजों ने भी अपनी लाइन-लेंथ पर खास ध्यान दिया। फील्डिंग और कैचिंग ड्रिल्स पर भी टीम ने कड़ा अभ्यास किया, ताकि आने वाले मुकाबलों में कोई चूक न हो।

इस रणजी सत्र में टीम की कमान मुरादाबाद के आर्यन जुयाल को सौंपी गई है, जबकि गाजियाबाद के माधव कौशिक को उपकप्तान बनाया गया है। दोनों खिलाड़ियों के फॉर्म पर टीम प्रबंधन की खास नजर रहेगी।

टीम में स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह नहीं हैं, क्योंकि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और उसके बाद टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

उत्तर प्रदेश टीम ने कड़ाके की ठंड और धूप-दोनों हालात में संतुलन बनाते हुए अभ्यास किया, जिससे साफ है कि खिलाड़ी नॉकआउट की उम्मीद जिंदा रखने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि यह तैयारी मैदान पर कितनी असरदार साबित होती है।

उत्तर प्रदेश और झारखंड के बीच 22 से 25 जनवरी तक रणजी ट्रॉफी का अहम मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों टीमें 19 जनवरी को लखनऊ पहुंचेंगी और 20 व 21 जनवरी को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी। यह मौजूदा रणजी सत्र का लखनऊ में होने वाला एकमात्र मैच होगा। रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-ए में शामिल उत्तर प्रदेश फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर फिसल चुका है।

नॉकआउट में बने रहने के लिए यूपी को अपने अगले दोनों मुकाबलों में झारखंड और विदर्भ के खिलाफ हर हाल में सीधी जीत दर्ज करनी होगी। इसके अलावा अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भरता रहेगी, जिससे राह और मुश्किल हो जाती है।

एलीट ग्रुप-ए में विदर्भ पांच मैचों में तीन जीत और दो ड्रॉ के साथ 25 अंकों के साथ शीर्ष पर है। आंध्र प्रदेश 22 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। झारखंड ने पांच मैचों में 18 अंक हासिल कर तीसरा स्थान बना रखा है, जबकि उत्तर प्रदेश पांच मैचों में एक जीत और चार ड्रॉ के साथ 17 अंकों पर चौथे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें : रणजी ट्रॉफी : आर्यन जुयाल यूपी के कप्तान, लखनऊ के ये खिलाड़ी भी शामिल

यूपीसीए सीनियर पुरुष टीम (रणजी ट्रॉफी)

आर्यन जुयाल (कप्तान, मुरादाबाद), अभिषेक गोस्वामी (गाजियाबाद), माधव कौशिक (उपकप्तान, गाजियाबाद), आदित्य शर्मा (गाजियाबाद), आदर्श सिंह (कानपुर), प्रशांत वीर (सहारनपुर), प्रियम गर्ग (मेरठ), कार्तिक यादव (फतेहपुर), विप्रज निगम (लखनऊ), शिवम शर्मा (मुरादाबाद), शिवम मावी (गौतम बुद्ध नगर), जीशान अंसारी (लखनऊ), कुनाल त्यागी (सहारनपुर), जसमेर ढांकर (रायबरेली), शुभ खन्ना (वाराणसी), नदीम (सहारनपुर), करण चौधरी (बुलंदशहर), रोहित द्विवेदी (लखनऊ), आशुतोष राय (गौतम बुद्ध नगर), विनीत दुबे (गाजियाबाद) और नलिन मिश्रा (गाजियाबाद)

बीते पांच सत्रों में यूपी का प्रदर्शन
  • 2019-20: पूल चरण से बाहर
  • 2021-22: सेमीफाइनल तक का सफर
  • 2022-23: पूल चरण से बाहर
  • 2023-24: पूल चरण से बाहर
  • 2024-25: पूल चरण में ही संघर्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here