राशिद ने केवीजीएन को हरफनमौला खेल से दिलाई जीत

0
55

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच राशिद (25 रन, दो विकेट) के आलराउंड खेल से केवीजीएन ने चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को लीग मैच में लाइव टीवी एक्सप्रेस को 70 रन से हराया।

आरडीएसओ स्टेडियम पर केवीजीएन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाए। निचले क्रम में आशू ने 25 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के से नाबाद 47 रन की तेज पारी खेली। केके कल्हन ने 34, रेहान ने 32 व राशिद ने 25 रन बनाए।

चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

लाइव टीवी एक्सप्रेस से मो.फैसल को दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में लाइव टीवी एक्सप्रेस को विलंब से आने के चलते 18 ओवर में मैच जीतने की चुनौती मिली और टीम 6 विकेट पर 118 रन ही बना सकी।

टीम से महिराज सिंह (25), अरविंद वर्मा (20), जावेद खान व शिव श्रीवास्तव (17-17) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम की हार नहीं टाल सके। केवीजीएन से राशिद को दो विकेट की सफलता मिली।

ये भी पढ़ें : टीसीसी की जीत में अफसर सिद्दीकी ने दिखाया कमाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here