राइजिंग स्टार्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में दीपक व अविका का डबल धमाल

0
29

लखनऊ। दीपक सहगल और अविका सिंह ने आरडीएसओ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित राइजिंग स्टार्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में दोहरे खिताब जीते। अंडर-9 एकल में बालकों में सिद्धार्थ विजेता व अयान अहमद उपविजेता, बालिकाओं में अनन्या सिंह विजेता व गुनगुन उपविजेता रहे।

अंडर-11 एकल में बालकों में प्रणव शुक्लाव विजेता व यश कुमार उपविजेता, बालिकाओं में अलीना विजेता व कृष्णवी उपविजेता रहे।

अंडर-13 में बालक एकल में अथर्व कुमार शाह विजेता व ध्रुव राठौर उपविजेता, बालिका एकल में अविका सिंह विजेता व आकृति यादव उपविजेता रहे।

ये भी पढ़ें : लखनऊ हीरोज ने जीता कृष्णा साईं 100 बॉल दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट

बालक युगल में ओम कुमार व निवान कुमार पहले एवं अथर्व कुमार व स्वप्निल रस्तोगी उपविजेता, बालिका युगल में अविका सिंह व देवांशी कुमारी पहले एवं दिव्यांशी रस्तोगी व आकृति यादव उपविजेता रहे।

अंडर-15 बालक एकल में दीपक सहगल विजेता व स्वरित इराज उपविजेता, युगल में सक्षम पाल सिंह व दीपक सहगल विजेता रहे। अंडर-17 बालक एकल में सत्यम वर्मा पहले व शिवांग वर्मा दूसरे एवं बालिका में अखिला पहले व कामक्षा दूसरे स्थान पर रहे।

समारोह में पीके पाण्डेय (अध्यक्ष, आरडीएसओएसए), आशीष कुमार गुप्ता (महासचिव, आरडीएसओएसए) एवं प्रभात रंजन शुक्ला (सचिव-बैडमिंटन, आरडीएसओए) ने पुरस्कार वितरित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here