करारी (कौशाम्बी)। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन को 52 रन से हराकर रिजवी कप के लिए आयोजित 12वीं आबिश एवं शाकिब रिजवी स्मारक ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।
रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले की विजेता टीम की जीत में अक्शदीप नाथ ने हरफनमौला प्रदर्शन (125 रन नाबाद, 122 गेंद, 14 चौक, तीन छक्के एवं 4-0-21-3) से इस जीत में अहम भूमिका निभाई।
करारी स्थित रिजवी कॉलेज मैदान पर क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में छह विकेट पर 254 रन बनाए। इसमें अक्शदीप नाथ ने नाबाद 125, मो. सैफ ने 50, उपेन्द्र यादव ने 22, विप्रज निगम ने 20, मुनीन्द्र मौर्य ने 14 रन बनाए।
इलाहाबाद से विकेट लेने वाले गेंदबाज अम्बिकेश्वर मिश्रा 2/51, सौरभ त्रिपाठी 1/27, शिवाकांत शुक्ला 1/29, ध्रुव प्रताप सिंह 1/33 रहे। जवाब में इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की पूरी टीम 34.5 ओवर में 202 रन ही बना सकी।
इसमें अनुज सिंह परिहार व विराट जायसवाल ने 48 – 48, शिवाकांत शुक्ला ने 26, सौरभ त्रिपाठी व अंशुमान पांडेय ने 17-17 रन, बनाए। लखनऊ से अक्शदीपप नाथ 3/21, आकर्ष 2/22, विप्रज निगम 2/28, मुफीस 2/38, विवेक गुप्ता 1/31 ने विकेट झटककर टीम को जीत दिलाई।
ये भी पढ़े : अंश-अजीत के शतकीय प्रहारों से लखनऊ खिताब से एक जीत दूर
समापन समारोह में मुख्य अतिथि यूपीसीए के डायरेक्टर व कन्वेनर सेंट्रल जोन बीसीसीआई डॉ युद्धवीर सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी व एक लाख 51 हजार व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व एक लाख रुपये का नकद पुरुस्कार प्रदान किया। अक्शदीप नाथ प्लेयर ऑफ द फाइनल व प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, अंश यादव प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, विप्रज निगम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुने गए।
इससे पूर्व रिजवी कॉलेज के मैनेजर राशिद रिवजी ने मुख्य अतिथि और यूपीसीए के पैट्रन डायरेक्टर रियासत अली, गेस्ट ऑफ ऑनर यूपीसीए ट्रेनर अरविंद श्रीवास्तव, सेक्रेट्री क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ जौनपुर के सचिव सिद्धार्थ सिंह, यूपी-25 क्रिकेट टीम के चीफ कोच उबैद कमाल, यूपीसीए की अपेक्स काउंसिल के सदस्य अहमद अली खान तालिब व अज़ीज़ खान, वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जावेद अख्तर, आज़मगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जय प्रकाश सिंह, फर्रुखाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मोहनलाल अग्रवाल व डायरेक्टर मो. जावेद को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया।
आयोजन सचिव शैलेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मैच में अश्वनी मन्ध्यानी व शिशिर मेहरोत्रा ने अंपायरिंग और अखिलेश त्रिपाठी व प्रितेश सोनकर ने स्कोरिंग की।